Live
Search
Home > राज्य > दिल्ली > Delhi-NCR में पश्चिमी विक्षोभ से बदला मौसम, अब बढ़ेगी ठिठुरन, जानें कैसा है AQI का हाल

Delhi-NCR में पश्चिमी विक्षोभ से बदला मौसम, अब बढ़ेगी ठिठुरन, जानें कैसा है AQI का हाल

Delhi NCR Weather Update: अगर आपने अब तक गर्म कपड़े नहीं निकले है तो निकाल लिजिये क्योंकि दिल्ली-NCR में मौसम ने करवट ली है श्चिमी विक्षोभ के कारण कई जगह बूंदाबांदी देखने को मिले, जिससे अब ठंड ओर बढ़ेगी.

Written By: shristi S
Last Updated: November 5, 2025 08:25:53 IST

Delhi NCR Aaj Ka Mausam: दिल्ली-NCR में मौसम ने करवट ले ली है. लंबे समय से प्रदूषण और सूखे आसमान के बीच अब हल्की बारिश ने राहत पहुंचाई है. पश्चिमी विक्षोभ के असर से बीते 24 घंटे के दौरान राजधानी और आसपास के इलाकों में बादल छाए रहे और कई जगह हल्की बूंदाबांदी हुई. इस बदलाव ने न सिर्फ हवा की गुणवत्ता में सुधार किया है बल्कि सर्दी का एहसास भी बढ़ा दिया है.

एयर क्वालिटी में सुधार

बीते कुछ दिनों से दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) खतरनाक स्तर पर था, जो कई इलाकों में 400 के पार पहुंच गया था. लेकिन रविवार रात हुई हल्की बारिश और 14 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चली हवाओं ने राहत दी. नतीजतन, दिल्ली का अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 288 के स्तर पर रहा। नोएडा में भी तापमान लगभग इसी के आसपास रहा, जहां अधिकतम तापमान 29 डिग्री और न्यूनतम 16 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, तथा AQI 297 तक पहुंचा. गाजियाबाद में मौसम थोड़ा ठंडा रहा, जहां न्यूनतम तापमान 15 डिग्री और अधिकतम 29 डिग्री सेल्सियस रहा, लेकिन वायु गुणवत्ता थोड़ी खराब रही और AQI 317 दर्ज किया गया. गुड़गांव में तापमान 28 डिग्री अधिकतम और 14 डिग्री न्यूनतम दर्ज हुआ, जबकि AQI सबसे बेहतर स्थिति में रहा और 220 रहा. वहीं, ग्रेटर नोएडा में अधिकतम तापमान 29 डिग्री और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस के साथ AQI 254 दर्ज किया गया। कुल मिलाकर, पूरे दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में तापमान में हल्की गिरावट और वायु गुणवत्ता में सुधार का रुझान देखने को मिला.

बादलों की आवाजाही के बीच बढ़ेगी ठंड

सोमवार को पूरे दिन दिल्ली-एनसीआर में बादलों की आवाजाही बनी रही. हल्की ठंडी हवाएं चलने से मौसम में ठंडक का असर और गहराया. मौसम विभाग के मुताबिक, अब सर्दी का दौर धीरे-धीरे शुरू हो चुका है. दिसंबर से पहले ही तापमान में उल्लेखनीय गिरावट देखने को मिलेगी.

IMD का पूर्वानुमान

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, 6 नवंबर से 10 नवंबर के बीच दिल्ली-एनसीआर के तापमान में बड़ी गिरावट दर्ज की जाएगी. अधिकतम तापमान जहां 27°C तक गिरने की संभावना है, वहीं न्यूनतम तापमान 13°C तक पहुंच सकता है। यह साफ संकेत है कि अब सुबह और रातें और ठंडी होने वाली हैं.

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?