Live
Search
Home > टेक – ऑटो > आपके फोन की हर हरकत पर नजर! ये 20 ऐप्स कर रहे हैं आपकी डिजिटल जासूसी

आपके फोन की हर हरकत पर नजर! ये 20 ऐप्स कर रहे हैं आपकी डिजिटल जासूसी

Privacy Risk Apps List: क्या आप जानते है कि आपके फोन के कई ऐप्स आपकी प्राइवेसी छिन रहे है. यहां देखें पूरी लिस्ट.

Written By: shristi S
Last Updated: November 5, 2025 13:19:44 IST

Top 20 Most Invasive Applications: आज के डिजिटल युग में प्राइवेसी (Privacy) को सुरक्षित रखना दिन-ब-दिन मुश्किल होता जा रहा है. इंटरनेट से लेकर मोबाइल ऐप्स तक, हर जगह आपकी निजी जानकारी की निगरानी की जा रही है. फ्री सर्विस के नाम पर टेक कंपनियां यूजर्स का डेटा इकट्ठा करके उसे विज्ञापन कंपनियों को बेचती हैं और इससे भारी मुनाफा कमाती हैं. कई बार यह डेटा बिना आपकी अनुमति के भी लिया जाता है, जिससे आपकी ऑनलाइन सुरक्षा पर बड़ा खतरा मंडराता है.

कैसे लीक होती है आपकी जानकारी?

ज्यादातर मोबाइल ऐप्स आपके फोन से कई तरह की परमिशन मांगते हैं जैसे लोकेशन, कॉन्टैक्ट्स, फोटो, कैमरा और माइक्रोफोन का एक्सेस. हैरानी की बात यह है कि कुछ ऐप्स ऐसी जानकारी भी मांगते हैं जिनका उनके काम से कोई लेना-देना नहीं होता. उदाहरण के लिए, कैलकुलेटर ऐप आपके कॉन्टैक्ट्स तक पहुंच चाहता है और कैलेंडर ऐप आपकी सेहत की जानकारी मांगता है. ऐसे में यह समझना जरूरी है कि कौन-से ऐप पर भरोसा किया जाए और कौन-से से बचा जाए.

यहां देखें पूरी लिस्ट

These 20 Apps Are Watching You—And You Probably Use Them Every Day | PCMag

सबसे ज्यादा डेटा कलेक्ट करने वाले ऐप्स की लिस्ट

आईटी कंपनी NSoft के हेड मारिन मारिंचिच ने Apple App Store की प्राइवेसी रिपोर्ट्स का विश्लेषण कर उन ऐप्स की एक लिस्ट जारी की है जो यूजर्स का डेटा सबसे ज्यादा इकट्ठा करते हैं. रिपोर्ट के अनुसार, Candy Crush, Roblox और Duolingo जैसे लोकप्रिय ऐप्स भी इसमें शामिल हैं. Roblox यूजर डेटा शेयर नहीं करता, Candy Crush 10% से कम डेटा शेयर करता है, जबकि Duolingo करीब 20% डेटा थर्ड पार्टी के साथ साझा करता है.

सोशल मीडिया ऐप्स हैं सबसे खतरनाक

सबसे ज्यादा डेटा चोरी सोशल मीडिया ऐप्स के जरिए होती है. रिपोर्ट में शामिल ऐप्स LinkedIn, Snapchat, TikTok, X (Twitter), Facebook, Instagram, Messenger और Threads यूजर्स की बड़ी मात्रा में जानकारी लेते हैं. Meta के ऐप्स (Facebook, Instagram, Messenger) लगभग 68.6% यूजर डेटा थर्ड पार्टी को भेजते हैं. WhatsApp Business लगभग 57.1% डेटा एक्सेस करता है और खास बात यह है कि इसमें End-to-End Encryption नहीं होता, जिससे कोई भी मैसेज पढ़ सकता है.

ई-कॉमर्स और वीडियो प्लेटफॉर्म भी पीछे नहीं

Amazon और YouTube भी इस लिस्ट में शामिल हैं. 
  • Amazon लगभग 6% डेटा शेयर करता है, लेकिन अपने उपयोग के लिए 25% डेटा स्टोर करता है.
  • YouTube लगभग 31.4% डेटा शेयर करता है और 34.3% विज्ञापन के लिए उपयोग करता है.
  • Google के Gmail, Google Maps, और Google Pay जैसे ऐप्स भी यूजर डेटा का बड़ा हिस्सा थर्ड पार्टी को ट्रांसफर करते हैं.

आप अपनी प्राइवेसी कैसे बचा सकते हैं?

  • अगर आप चाहते हैं कि आपका डेटा सुरक्षित रहे, तो कुछ जरूरी कदम उठाना बेहद जरूरी है:
  • ऐप डाउनलोड करने से पहले उसकी Privacy Policy जरूर पढ़ें.
  • App Store या Play Store की Privacy Report देखें.
  • जिन ऐप्स को पिछले महीने इस्तेमाल नहीं किया है, उन्हें अनइंस्टॉल करें.
  • सोशल मीडिया ऐप्स की जगह ब्राउज़र वर्ज़न इस्तेमाल करें.
  • कम से कम परमिशन देने की कोशिश करें.

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?