524
Baba Bageshwar Dham Pad Yatra Route: राजधानी दिल्ली में इस शुक्रवार यानी 7 नवंबर 2025 को ट्रैफिक व्यवस्था पर बड़ा असर पड़ने वाला है. वजह है मध्य प्रदेश के छतरपुर स्थित बाबा बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की विशाल ‘पदयात्रा’, जो दिल्ली से उत्तर प्रदेश के वृंदावन तक निकाली जाएगी. इस यात्रा में हजारों श्रद्धालुओं और वाहनों के शामिल होने की संभावना के चलते दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एक विस्तृत ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है.
दिल्ली से वृंदावन तक होगी बाबा बागेश्वर की पदयात्रा
यह पदयात्रा 7 नवंबर की सुबह 11 बजे छतरपुर स्थित आध्या कात्यायनी मंदिर से शुरू होकर वृंदावन के श्री बांके बिहारी मंदिर तक जाएगी. अनुमान है कि 50,000 से अधिक भक्त इस यात्रा में हिस्सा लेंगे. इस दौरान भक्तों का बड़ा जत्था पैदल चलेगा, जबकि कई वाहन भी उनके साथ रहेंगे. पुलिस ने पहले से ही तैयारियां शुरू कर दी हैं ताकि राजधानी में यातायात पूरी तरह ठप न हो.
किन सड़कों पर रहेगा प्रतिबंध
ट्रैफिक पुलिस ने जनता को चेतावनी दी है कि 7 नवंबर को दक्षिणी दिल्ली के कई मार्गों पर यातायात आंशिक या पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा. विशेष रूप से महरौली क्षेत्र में भारी भीड़ की संभावना है.
- छतरपुर Y-पॉइंट से SSN मार्ग पर डेरा मोड़ तक – दोनों तरफ से सुबह 11 बजे से रात 8 बजे तक वाहनों की आवाजाही पर रोक रहेगी.
- CDR चौक से छतरपुर Y-पॉइंट तक – सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक ट्रैफिक प्रतिबंधित रहेगा.
- जीर खोड़ से डेरा मोड़ तक – दोपहर 1 बजे से रात 10 बजे (7 नवंबर) और अगली सुबह 7 बजे से दोपहर 1 बजे (8 नवंबर) तक प्रतिबंध लागू रहेगा.
पार्किंग पर भी सख्ती
CDR चौक से लेकर डेरा मंडी और जीर खोड़ तक किसी भी तरह की वाहन पार्किंग पर रोक रहेगी. ट्रैफिक पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया है कि नियम तोड़ने वालों के वाहनों को टो किया जाएगा और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी.
वैकल्पिक मार्गों का सुझाव
भीड़ और जाम से बचने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने कुछ वैकल्पिक मार्ग सुझाए हैं:
- फरीदाबाद की ओर जाने वालों के लिए – CDR चौक होते हुए एमजी रोड का उपयोग करें.
- गुरुग्राम की दिशा में जाने वालों के लिए – CDR चौक से मंडी रोड का रास्ता लें.
- डेरा गांव से आने-जाने वालों के लिए – बंद रोड–मंडी रोड–एमजी रोड मार्ग का उपयोग करें.
जनता से अपील
ट्रैफिक पुलिस ने दिल्लीवासियों से अपील की है कि वे छतरपुर मंदिर रोड, SSN मार्ग और 100 फुटा रोड से बचें. जो लोग इन इलाकों से होकर गुजरने वाले हैं, उन्हें सलाह दी गई है कि वे पहले से अपनी यात्रा की योजना बना लें और देरी से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें. साथ ही, पुलिस ने नागरिकों से अनुरोध किया है कि वे सड़कों पर तैनात ट्रैफिक कर्मियों के निर्देशों का पालन करें, ताकि यात्रा सुचारू रूप से पूरी हो सके और आम जनता को किसी प्रकार की असुविधा न हो.