Live
Search
HomeVideosShocking Video: झांसी के नंदपुरा में सांड का आतंक, महिला को मारी जोरदार टक्कर, CCTV फुटेज हुआ वायरल!

Shocking Video: झांसी के नंदपुरा में सांड का आतंक, महिला को मारी जोरदार टक्कर, CCTV फुटेज हुआ वायरल!

Written By: Sumaira Khan
Last Updated: November 6, 2025 06:59:26 IST

Viral CCTV Footage: उत्तर प्रदेश के झांसी में एक आवारा सांड ने एक महिला पर पीछे से हमला कर दिया, जिससे वह हवा में उछलकर गिर गईं और गंभीर रूप से घायल हो गईं, यह 25 सेकंड का CCTV फुटेज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, फुटेज में महिला (पहचान: फूलवती) को पहले सांड को भगाते हुए देखा गया, लेकिन सांड ने पीछे से आकर जोरदार टक्कर मारी, जिसके बाद यह वीडियो इंटरनेट पर चर्चा का विषय बन गया है.

Viral CCTV Footage: झांसी के बबीना थाना क्षेत्र के नंदपुरा में एक हैरान कर देने वाली घटना कैमरे में कैद हुई है, एक काले रंग के आवारा सांड ने राह चल रही फूलवती नामक महिला को अचानक पीछे से टक्कर मार दी, सांड का हमला इतना भीषण था कि महिला हवा में उछल गईं.

यह घटना केवल 25 सेकंड की है लेकिन इसका शॉकिंग फुटेज सोशल मीडिया पर एंटरटेनमेंट न्यूज़ की तरह वायरल हो रहा है, यूजर्स इस घटना को ‘सांड का एक्शन सीक्वेंस’ और ‘फ्लाइंग एंट्री’ जैसे मजेदार नामों से बुला रहे हैं, घायल महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?