232
Viral CCTV Footage: झांसी के बबीना थाना क्षेत्र के नंदपुरा में एक हैरान कर देने वाली घटना कैमरे में कैद हुई है, एक काले रंग के आवारा सांड ने राह चल रही फूलवती नामक महिला को अचानक पीछे से टक्कर मार दी, सांड का हमला इतना भीषण था कि महिला हवा में उछल गईं.
यह घटना केवल 25 सेकंड की है लेकिन इसका शॉकिंग फुटेज सोशल मीडिया पर एंटरटेनमेंट न्यूज़ की तरह वायरल हो रहा है, यूजर्स इस घटना को ‘सांड का एक्शन सीक्वेंस’ और ‘फ्लाइंग एंट्री’ जैसे मजेदार नामों से बुला रहे हैं, घायल महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.