Live
Search
Home > राज्य > बिहार > Bihar के 2 जिलों में आज होगी PM Modi की रैली, NDA उम्मीदवारों को देंगे जीत का मंत्र

Bihar के 2 जिलों में आज होगी PM Modi की रैली, NDA उम्मीदवारों को देंगे जीत का मंत्र

Bihar Election 2025: कल बिहार में पहले चरण का मतदान समाप्त हो गया, जिसके बाद आज पीएम मोदी बिहार के इन 2 जिलों में सबसे बड़ी रैली निकालने वाले है. ऐसे में जानें कि आज क्या खास है उनकी रैली में.

Written By: shristi S
Last Updated: 2025-11-07 11:08:17

PM Modi Bihar Rally: बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election) का माहौल अब चरम पर है. पहले चरण में जबरदस्त मतदान के बाद अब दूसरे चरण की तैयारियां जोरों पर हैं. जनता के जोश और उत्साह ने साफ कर दिया है कि इस बार बिहार का जनादेश पूरी ताकत के साथ अपने मुख्यमंत्री का चयन करने के मूड में है. इसी बीच, चुनावी सरगर्मी को और तेज करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज, शुक्रवार को औरंगाबाद (Aurangabad) और कैमूर (Kaimur) जिलों में जनसभाएं करने जा रहे हैं.

PM मोदी का आज का चुनावी कार्यक्रम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 11 बजे औरंगाबाद पहुंचेंगे, जहां वे देव मोड़ मैदान में एक बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे. बताया जा रहा है कि इस सभा में मगध क्षेत्र की 26 विधानसभा सीटों के एनडीए उम्मीदवारों को एक साथ संबोधित किया जाएगा. भाजपा जिला इकाई के मुताबिक, रैली स्थल पर दो लाख से अधिक लोगों की भीड़ जुटने की संभावना है. पार्टी के कार्यकर्ता और समर्थक इस जनसभा को ऐतिहासिक बनाने की तैयारी में जुटे हैं.

NDA नेताओं की मौजूदगी और सभा की तैयारी

इस जनसभा में प्रधानमंत्री मोदी के साथ बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी भी मंच साझा करेंगे. इसके अलावा, पूर्व सांसद सुशील कुमार सिंह, एमएलसी दिलीप कुमार सिंह और भाजपा जिलाध्यक्ष विजेंद्र चंद्रवंशी समेत कई स्थानीय नेता भी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे. मंच पर औरंगाबाद की छह विधानसभा सीटों के साथ-साथ गया जिले की चार सीटों के उम्मीदवार भी रहेंगे, जिन्हें पीएम मोदी जनता के बीच प्रस्तुत करेंगे और एनडीए की नीतियों का प्रचार करेंगे.

 पहले चरण में हुई रिकॉर्ड वोटिंग ने बढ़ाई गर्मी

पहले चरण के मतदान में बिहार की जनता ने अभूतपूर्व उत्साह दिखाया. बंपर वोटिंग ने साफ संकेत दिया कि मतदाता इस बार अपने नेता को चुनने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. यह जोश प्रधानमंत्री मोदी की रैलियों में भी देखने को मिल रहा है, जहां बड़ी संख्या में लोग उमड़ रहे हैं.

 

पहले चरण की रैलियों में पीएम मोदी के तीखे हमले

पहले चरण के मतदान वाले दिन प्रधानमंत्री मोदी ने अररिया ज़िले के फ़ोर्सिबगंज और भागलपुर में भी दो चुनावी रैलियों को संबोधित किया था. इन रैलियों में उन्होंने राजद (RJD) पर करारा हमला बोलते हुए कहा था कि माएं और बहनें जंगलराज की वापसी को रोकने के लिए सुरक्षा कवच बन चुकी हैं. मतदान केंद्रों पर उनकी कतारें एक मज़बूत दीवार बन गई हैं.

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?