Live
Search
Home > जनरल नॉलेज > Edelgive Hurun India Philanthropy List 2025: कौन है भारत का सबसे बड़ा दानवीर? जानिये टॉप 10 की पूरी लिस्ट

Edelgive Hurun India Philanthropy List 2025: कौन है भारत का सबसे बड़ा दानवीर? जानिये टॉप 10 की पूरी लिस्ट

India Top Philanthropists 2025: एडेलगिव हुरुन इंडिया फिलैंथ्रॉपी लिस्ट 2025 आ चुकी है, इस लिस्ट में सबसे बड़े दानवीरों के नाम सामने आते है, ऐसे में आइए जानें कि कौन-कौन इस लिस्ट में शामिल है.

Written By: shristi S
Last Updated: November 7, 2025 16:05:42 IST

India Top Philanthropists 2025: भारत में अब दान सिर्फ धर्म या परंपरा नहीं, बल्कि एक नई सामाजिक चेतना का प्रतीक बन चुका है। देश के उद्योगपति, कारोबारी और समाजसेवी अब अपने बिज़नेस एम्पायर के साथ-साथ समाज को लौटाने की भावना में भी आगे हैं। इसी सोच को सलाम करता है हर साल जारी होने वाला एडेलगिव हुरुन इंडिया फिलैंथ्रॉपी लिस्ट 2025, जो देश के सबसे बड़े दानवीरों की पहचान कराता है। इस साल की रिपोर्ट में 191 भारतीयों ने मिलकर कुल 10,380 करोड़ रुपये का दान किया है। खास बात यह है कि पिछले तीन वर्षों में भारत में दान की संस्कृति में 85% की वृद्धि देखी गई है यह दर्शाता है कि भारतीय समाज में “गिविंग बैक” की भावना अब गहराई से जड़ पकड़ चुकी है।

 

पहले स्थान पर शिव नादर 

2025 में एक बार फिर एचसीएल टेक्नोलॉजीज के संस्थापक शिव नादर ने देश के सबसे बड़े दानवीर का खिताब हासिल किया है।
80 वर्षीय शिव नादर ने इस वर्ष कुल 2,708 करोड़ रुपये का दान किया — यानी औसतन हर दिन लगभग 7.4 करोड़ रुपये।
यह लगातार चौथा साल है जब शिव नादर और उनका परिवार भारत के शीर्ष दानदाताओं में सबसे ऊपर रहा है।
उनका दान मुख्यतः शिव नादर फाउंडेशन के ज़रिए शिक्षा, कला और संस्कृति से जुड़े प्रोजेक्ट्स पर खर्च किया जाता है।

दूसरे स्थान पर मुकेश अंबानी 

रिलायंस इंडस्ट्रीज़ के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने इस साल 626 करोड़ रुपये का दान देकर दूसरा स्थान हासिल किया है।
उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य, ग्रामीण विकास और महिला सशक्तिकरण जैसे क्षेत्रों में यह योगदान दिया है।
रिपोर्ट के मुताबिक, अंबानी परिवार का परोपकारी योगदान हर साल लगातार बढ़ रहा है — जो उनके “नए भारत” के विज़न को भी दर्शाता है।

 तीसरे स्थान पर बजाज परिवार 

भारत के सबसे पुराने उद्योग समूहों में से एक, बजाज परिवार ने इस वर्ष 446 करोड़ रुपये का दान देकर तीसरा स्थान हासिल किया है।
यह आंकड़ा पिछले साल के मुकाबले 27% अधिक है।
बजाज परिवार लंबे समय से शिक्षा, स्वास्थ्य और ग्रामीण विकास के क्षेत्र में उल्लेखनीय काम करता आ रहा है।

टॉप 10 दानवीरों की लिस्ट (हुरुन 2025)

1. शिव नादर (HCL) 
2. मुकेश अंबानी (Reliance) 
3.बजाज परिवार 
4. कुमार मंगलम बिड़ला 
5. गौतम अडानी 
6. नंदन नीलेकणी 
7. हिंदुजा परिवार 
8. रोहिणी नीलेकणी 
9. सुधीर व समीर मेहता 
10. सायरस व आदर पूनावाला
 

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?