345
Maggi Worms Video: मैगी का दिवाना हर कोई है, बड़े हो या बच्चे हर किसी को मैगी खाना पसंद है, लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसा बताने जा रहे है, जिसके बाद हो सकता है आपको मैगी से नफरत हो जाए. 1 हफ्ते पहले गुनगुन ड्राफट के सोशल मीडिया अकांउट पर यूजर ने एक वीडियो साझा किया था जिसमें उन्होंने मैगी के पैकेट खोल कर उसमें से कीड़े निकलते दिखाए. इस खबर के बाद सोशल मीडिया पर एक बार फिर मैगी को लेकर सवाल खड़े हो रहे है, ऐसे में आइए जानें कि पूरा मंजरा क्या है?
क्या है पूरा मामला?
करीब 1 हफ्ते पहले गुनगुन नाम की यूजर ने अपने इंस्टाग्राम अंकाउट पर मैगी को लेकर एक वीडियो साझा किया था जिसमें उन्होंने बताया कि जब उन्होंने छोटे मैगी के पैकेट को खोला तो उन में से कीड़े निकले. उन्होंने आगे बताया कि यह उनके साथ 5वीं या छटी बार हो चुका है, इससे पहले भी उन्होंने जब मैगी बनाई थी तो उसमें भी कीड़े निकले थे. उन्होंने यहां तक कह दिया कि साथियों मैगी पर बिल्कूल भी भरोसा मत करों. बहुत गंदा है ये, और आज से वह कभी मैगी नहीं खाने वाली.
यहां देखें वीडियो
ब्रांड ने खुद दी सफाई
सबसे दिलचस्प बात तो यह रही की मैगी ब्रांड ने इस अकाउंट पर खुद कामेंट किया है और कहा कि यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि आपको हमारे साथ ऐसा अनुभव हुआ। हम इस समस्या का समाधान निकालने के लिए आपसे बात करना चाहेंगे। क्या आप हमें अपना संपर्क नंबर और ईमेल पता DM कर सकते हैं ताकि हम आपकी बेहतर सहायता कर सकें?
क्या है यूजर्स की राय?
इस पूरे मंजारे को देखने के बाद यूजर्स भी कंमेट सेक्शन में लिख रहे है कि सुधर जाओं मैगी बनाने वालो, एक यूजर ने तो यहां तक कह दिया कि वह अब कभी भी मैगी नहीं खाने वाली. इस तरह लोगों का गुस्सा मैगी के तरफ दिख रहा है.