Live
Search
Home > लाइफस्टाइल > अगर आप भी चालू रखते हैं 24 घंटे Geyser तो सबसे पहले पढ़ लें ये खबर, वरना होगा भारी नुकसान

अगर आप भी चालू रखते हैं 24 घंटे Geyser तो सबसे पहले पढ़ लें ये खबर, वरना होगा भारी नुकसान

Geyser Safety Tips: ठंड का मौसम शुरू होते ही लोग गीजर को पूरे- पूरे दिन चालू रखते है, लेकिन क्या आपको पता है इसका असर गीजर पर क्या पड़ेगा.

Written By: shristi S
Edited By: Hasnain Alam
Last Updated: 2025-11-09 09:26:39

Geyser Usage Guide: सर्दियों का मौसम शुरू होते ही गीजर (Gyser) का इस्तेमाल लगभग हर घर में बढ़ जाता है. गर्म पानी की सुविधा के लिए लोग सुबह से रात तक गीजर ऑन रखते हैं. कई बार जल्दबाजी या भूलवश लोग गीजर को बंद करना भूल जाते हैं और वह पूरे दिन चलता रहता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि गीजर को 24 घंटे तक चालू छोड़ देना न सिर्फ बिजली की बर्बादी है, बल्कि यह आपकी सुरक्षा के लिए भी बड़ा खतरा बन सकता है? आइए जानते हैं कि ऐसा करने से क्या नुकसान हो सकते हैं और किन बातों का ध्यान रखना जरूरी है.

लगातार चालू रखने से बढ़ता है बिजली का खर्च

गीजर का टैंक लगातार पानी को गर्म रखता है। जब वह 24 घंटे चालू रहता है, तो बिजली की खपत कई गुना बढ़ जाती है. भले ही आप पानी का उपयोग न करें, टैंक का तापमान बनाए रखने में लगातार ऊर्जा खर्च होती रहती है. इससे बिजली बिल में भारी बढ़ोतरी हो सकती है और बिजली की बर्बादी भी होती है.

बढ़ सकता है शॉर्ट सर्किट और करंट लगने का खतरा

गीजर को लंबे समय तक चालू छोड़ने से उसके अंदर का हीटिंग सिस्टम ओवरहीट हो सकता है. यह स्थिति शॉर्ट सर्किट या करंट लगने जैसी घटनाओं का कारण बन सकती है. अगर पानी लीक हो जाए या कोई वायरिंग खराब हो, तो यह जानलेवा हादसे में भी बदल सकता है.

गीजर की आयु कम होती है

गीजर लगातार चालू रहने पर उसके अंदर के उपकरण जैसे हीटिंग कॉइल, थर्मोस्टेट और सेफ्टी वाल्व पर अतिरिक्त दबाव पड़ता है. इससे ये हिस्से जल्दी खराब हो जाते हैं और बार-बार मरम्मत की जरूरत पड़ती है। लंबे समय तक ऐसा करने से गीजर की उम्र कम हो जाती है और उसकी कार्यक्षमता भी घटती है.

ब्लास्ट का भी खतरा रहता है

कई रिपोर्ट्स में बताया गया है कि लगातार कई घंटों तक गीजर चालू रखने से उसके अंदर का प्रेशर बढ़ जाता है. यदि सेफ्टी वाल्व ठीक से काम नहीं कर रहा हो, तो यह प्रेशर बढ़ते-बढ़ते ब्लास्ट का कारण बन सकता है. ऐसी घटनाएं दुर्लभ हैं, लेकिन पूरी तरह से असंभव नहीं.

कैसे करें सुरक्षित इस्तेमाल

  • गीजर तभी चालू करें जब जरूरत हो.
  • टाइमर का उपयोग करें, ताकि गीजर अपने आप बंद हो जाए.
  • हर महीने सर्विसिंग करवाएं, ताकि किसी तरह की लीक या खराबी का समय रहते पता चल सके.
  • लंबे समय के लिए घर से बाहर जा रहे हैं, तो गीजर का स्विच और बिजली दोनों बंद कर दें.

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?