राजधानी में स्मॉग की चादर और खतरनाक AQI
रात आठ बजे तक एक्यूआई 380 दर्ज किया गया. स्विस एजेंसी IQAir ने भी दिल्ली की स्थिति को बेहद चिंताजनक बताया, जिसने सुबह 10 बजे दिल्ली का AQI 590 यानी “Hazardous (खतरनाक)” श्रेणी में दर्ज किया। हालांकि देर शाम तक थोड़ी राहत मिली और यह गिरकर 310 के आसपास पहुंचा, लेकिन स्थिति अब भी “बहुत खराब” बनी रही.
NCR के शहर भी बदहाल
प्रदूषण के मामले में सिर्फ दिल्ली ही नहीं, बल्कि पूरे एनसीआर की हवा खराब रही.
- रोहतक 374 AQI के साथ देश में सबसे प्रदूषित शहर रहा.
- दिल्ली 370 के करीब औसत AQI के साथ दूसरे स्थान पर रही.
- नोएडा 354 AQI के साथ तीसरे स्थान पर रहा.
- गाजियाबाद और ग्रेटर नोएडा में भी क्रमशः 339 और 336 AQI दर्ज किया गया.
इन आंकड़ों से साफ है कि पूरा एनसीआर जहरीली हवा की गिरफ्त में है.
प्रदूषण के मुख्य कारण
पंजाब से आने वाली पराली का धुआं दिल्ली-एनसीआर की हवा में घुलता जा रहा है. शनिवार को पंजाब में 238 नई पराली जलाने की घटनाएं दर्ज की गईं। अब तक धान कटाई के इस सीजन में कुल 3,622 मामले सामने आ चुके हैं। पराली जलने से पंजाब के कई शहरों की हवा भी खराब रही जैसे मंडी गोबिंदगढ़ (AQI 251) और पटियाला (AQI 204), जो “खराब” श्रेणी में आते हैं.