Live
Search
HomeVideosपैसों के लिए की शादी! पत्नी ने हंसकर कहा – मैं उससे लाख गुना बेहतर दिखती हूं, हर Wish पूरी करता है वरना…

पैसों के लिए की शादी! पत्नी ने हंसकर कहा – मैं उससे लाख गुना बेहतर दिखती हूं, हर Wish पूरी करता है वरना…

Written By: Sumaira Khan
Edited By: Hasnain Alam
Last Updated: 2025-11-09 12:54:08

Viral Video 2025: एक महिला का वायरल वीडियो चर्चा में है, जिसमें उसने हंसते हुए खुलेआम स्वीकार किया कि उसने अपने पति से प्यार के लिए नहीं, बल्कि केवल उसकी दौलत और महंगे लाइफस्टाइल के लिए शादी की है, उसने पति को 'नॉट माय टाइप' और खुद को 'रिटायरमेंट प्लान' बनाने वाली बताते हुए, रिश्तों के कड़वे भौतिकवादी सच को उजागर किया है.

Viral Video 2025: एक चौंकाने वाले वायरल बयान में पत्नी ने अपने पति को सिर्फ ‘बिल भरने वाला’ बना दिया है, महिला ने खुलेआम स्वीकार किया कि वह केवल इसलिए साथ है क्योंकि पति उसके सभी खर्चे उठाता है, उसने बिना किसी हिचकिचाहट के यह बात कही और अपने पति के प्रति किसी भी तरह के भावनात्मक लगाव को सिरे से नकार दिया, इस बयान से उनके रिश्ते की कड़वी हकीकत सामने आ गई है.

अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग इस तरह के स्वार्थी व्यवहार की कड़ी निंदा कर रहे हैं. 

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?