Live
Search
HomeVideos‘शर्मनाक हरकत’: भारतीय लोगों ने कनाडा में डुबाया देश का नाम, झील में साबुन डालकर नहाते हुए पकड़े गए!

‘शर्मनाक हरकत’: भारतीय लोगों ने कनाडा में डुबाया देश का नाम, झील में साबुन डालकर नहाते हुए पकड़े गए!

Written By: Sumaira Khan
Last Updated: 2025-11-10 10:53:54

Viral Video: सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे एक वीडियो में, भारतीय मूल के लोगों का एक समूह कनाडा की एक प्राकृतिक झील में साबुन का उपयोग करके खुलेआम नहाते हुए दिखाई दे रहा है, जिसकी वजह से इंडिया को काफी बदनामी झेलनी पड़ सकती है.

 Viral Video: कनाडा की एक झील में भारतीय लोगों के एक समूह का साबुन से नहाने का वीडियो वायरल होने के बाद अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारी आलोचना हो रही है, इस ‘गैर-जिम्मेदाराना’ हरकत को लेकर सोशल मीडिया पर यूजर्स ने कड़ा रोष जताया है और इसे गंभीर जल प्रदूषण तथा जलीय जीवन के लिए खतरा बताया है, इस घटना ने सार्वजनिक स्थानों के प्रति अनादर दिखाते हुए, विदेश में भारतीयों की छवि और पर्यावरण जागरूकता पर एक बड़ी बहस छेड़ दी है, जिससे देश को शर्मिंदगी उठानी पड़ी है. 

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?