कब होंगे चुनाव?
बीजेपी ने इन उम्मीदवारों पर जताया भरोसा
जारी सूची के मुताबिक, मुंडका से जयपाल सिंह दराल (नैनी प्रधान), शालीमार बाग-बी से अनीता जैन (वार्ड 56), अशोक विहार से वीना असीजा (वार्ड 65), चांदनी चौक से सुमन कुमार गुप्ता (वार्ड 74), चांदनी महल से सुनील शर्मा (वार्ड 76), द्वारका से मनीषा राजपाल सहरावत (वार्ड 120), दिचाऊं कलां से रेखा रानी (वार्ड 128), नारायणा से चंद्रकांता शिवानी (वार्ड 139), दक्षिणपुरी से रोहिणी राज (वार्ड 164), संगम विहार से शुभ्रजीत गौतम (वार्ड 163), ग्रेटर कैलाश से अंजुम मंडल (वार्ड 173) और विनोद नगर से सरला चौधरी (वार्ड 198) को उम्मीदवार बनाया गया है.
पार्टी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि ये उम्मीदवार जमीनी स्तर पर मजबूत पकड़ रखते हैं और जनता के बीच उनकी छवि साफ-सुथरी है. बीजेपी का लक्ष्य इस उपचुनाव में अधिकतम वार्डों पर कब्जा जमाना और आप की सत्ता को चुनौती देना है.