Delhi Red Fort Car Blast Latest Updates: दिल्ली पुलिस प्रमुख सतीश गोलचा के अनुसार, दिल्ली के लाल किला इलाके के पास शाम करीब 6:52 बजे एक मारुति सुजुकी ईको कार लाल बत्ती की ओर धीरे-धीरे बढ़ रही थी, तभी उसमें विस्फोट हो गया. इस पूरे मामले पर दिल्ली पुलिस आयुक्त का बयान भी सामने आया है. जिसमें जानकारी देते हुए बताया गया है कि आज शाम करीब 6:52 बजे एक धीमी गति से चल रही गाड़ी लाल बत्ती पर रुकी. उस गाड़ी में विस्फोट हुआ और विस्फोट के कारण आस-पास के वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए.
कब हुआ धमाका?
दिल्ली के ऐतिहासिक लाल किले के पास सोमवार शाम को एक जोरदार धमाके से हड़कंप मच गया, जिससे आसपास की दुकानों के दरवाजे-खिड़कियां टूट गईं और इलाके में दहशत फैल गई. धमाके की सटीक वजह अब तक स्पष्ट नहीं हो पाई है. जानकारी सामने आने के बाद तुरंत दिल्ली पुलिस और बम निरोधक दस्ते की टीमें मौके पर पहुंच गई है छानबीन में जुट गयी है. लेकिन सुरक्षा व्यवस्था को सतर्क कर दिया गया है. धमाके की वजह से कई बसों और अन्य वाहनों में भी आग लगी है.
#WATCH | Delhi: Delhi Police Commissioner Satish Golcha says, “Today at around 6.52 pm, a slow-moving vehicle stopped at the red light. An explosion happened in that vehicle, and due to the explosion, nearby vehicles were also damaged. All agencies, FSL, NIA, are here… Some… pic.twitter.com/uIt7NRziur
— ANI (@ANI) November 10, 2025
कितने लोगों की हुई मौत?
दिल्ली में लाल किले के पास हुए कार धमाके में अब तक 8 लोगों की मौत और 24 लोगों के घायल होने की जानकारी सामने आ रही है. इस मामले में अमित शाह के साथ-साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का बयान भी सामने आया है. प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा कि इस विस्फोट में जान गंवाने वालों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की और घायलों के जल्द ठीक होने की कामना की है. उन्होंने कहा कि इस धमाके से प्रभावित लोगों की सहायता अधिकारी कर रहे हैं. गृह मंत्री अमित शाह अन्य अधिकारियों के साथ स्थिति की समीक्षा की.
#WATCH | Delhi: Blast near Red Fort Metro Station | Union Home Minister Amit Shah says “This evening, around 7 pm, a blast occurred in a Hyundai i20 car at the Subhash Marg traffic signal near the Red Fort in Delhi. The blast injured some pedestrians and damaged some vehicles.… pic.twitter.com/BfRei3r3tx
— ANI (@ANI) November 10, 2025
अमित शाह ने क्या कहा?
लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास विस्फोट को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि सोमवार की शाम लगभग 7 बजे, दिल्ली में लाल किले के पास सुभाष मार्ग ट्रैफ़िक सिग्नल पर एक हुंडई i20 गाड़ी में विस्फोट हुआ. इस विस्फोट में कुछ पैदल यात्री घायल हो गए और कुछ वाहन क्षतिग्रस्त हो गए. प्रारंभिक रिपोर्टों से संकेत मिलता है कि कुछ लोगों की जान चली गई है. विस्फोट की सूचना मिलने के 10 मिनट के भीतर, दिल्ली क्राइम ब्रांच और दिल्ली स्पेशल ब्रांच की टीमें घटनास्थल पर पहुंच गईं. NSG और NIA की टीमों ने FSL के साथ मिलकर अब गहन जांच शुरू कर दी है.
Condolences to those who have lost their loved ones in the blast in Delhi earlier this evening. May the injured recover at the earliest. Those affected are being assisted by authorities. Reviewed the situation with Home Minister Amit Shah Ji and other officials.@AmitShah
— Narendra Modi (@narendramodi) November 10, 2025
आसपास के सभी CCTV कैमरों की जांच के आदेश दिए गए हैं. मैंने दिल्ली के पुलिस आयुक्त और विशेष शाखा प्रभारी से भी बात की है. दिल्ली के पुलिस आयुक्त और विशेष शाखा प्रभारी घटनास्थल पर मौजूद हैं. हम सभी संभावनाओं पर विचार कर रहे हैं और सभी संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए गहन जांच करेंगे. सभी विकल्पों की तुरंत जांच की जाएगी और हम परिणाम जनता के सामने प्रस्तुत करेंगे. मैं शीघ्र ही घटनास्थल पर जाऊंगा और तुरंत अस्पताल भी जाऊंगा.