156
Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election) के दूसरे चरण के मतदान आज यानी 11 नंवबर को सुबह 7 बजे से शुरू हो चुकी है, प्रदेश की जनता ने पहले चरण में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था, वहीं इस बार दुसरे चरण के सुबह सात बजे से लेकर अब तक का वोटिंग परसेंटेज सामने आ चुका है, आइए जानें अभी तक कितने प्रतिशत वोटिंग हुई है.
2 घंटे में कितनी प्रतिशत हुई वोटिंग
जानकारी के मुताबिक, सुबह 7 बजे से लेकर 9 बजे तक का वोटिंग परसेंटेज 14.55 है. दुसरे चरण के चुनाव में NDA घटक दल जिसमें भाजपा 3, JDU ने 44, चिराग पासवान की लोजपा (आर) ने 15, उपेंद्र कुशवाहा की रालोद ने 4 और जीतन राम मांझी की HAM ने 6 उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं. वहीं, महागठबंधन के घटक दल RJD ने 71, कांग्रेस ने 37, मुकेश सहनी की VIP ने 7, भाकपा (माले) ने 6, भाकपा ने 4 और मार्क्सवादी माकपा ने 1 उम्मीदवार मैदान में उतारा है.
इन जिलों में हुई इतनी प्रतिशत वोटिंग
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के कार्यालय के अनुसार सुबह नौ बजे तक गुरुआ सीट पर सबसे ज्यादा 17.96% मतदान हुआ है. वहीं अभी तक भागलपुर में सबसे कम 9.28 % मतदान हुआ है.
निर्वाचन आयोग से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, पश्चिम चंपारण में 15.04%, पूर्वी चंपारण में 14.11%, शिवहर में 13.94%, सीतामढ़ी में 13.49%, मधुबनी में 13.25%, सुपौल में 14.85%, अररिया में 15.34%, किशनगंज में 15.81%, पूर्णिया में 15.54%, कटिहार में 13.77%, भागलपुर में 13.43%, बांका में 15.14%, कैमूर (भभुआ) में 15.08%, रोहतास में 14.16%, अरवल में 14.95%, जहानाबाद में 13.81%, औरंगाबाद में 15.43%, गया में 15.97%, नवादा में 13.46% तथा जमुई में 15.77% मतदान हुआ है.