Live
Search
Home > देश > Delhi Blast पर भूटान से गरजे PM Modi, ‘किसी भी कीमत पर दोषियों को…’

Delhi Blast पर भूटान से गरजे PM Modi, ‘किसी भी कीमत पर दोषियों को…’

PM Modi Statement on Delhi Blast: लाल किले के पास हुए धमाके पर पीएम मोदी ने भूटान से आतंकवादियों को सख्त चेतावनी दी हैं.

Written By: shristi S
Last Updated: 2025-11-11 12:46:34

PM Modi on Delhi Blast: दिल्ली में सोमवार को लाल किले के पास कार में एक जोरदार विस्फोट हुआ था, जिसके बाद पूरे देश में हड़कंप मच गया, इस धमाके में 9 लोगों की जान जा चुकी है, इसके बाद राजधानी दिल्ली में हाई अलर्ट मोड पर है. इस धमाके की जांच को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह लगातार नजर बनाए हुए है, वहीं पीएम मोदी भूटान के दौरे पर निकल चुके है, जिसके बाद उन्होंने आतंकवादी को सख्त चेतावनी दी है. आइए विस्तार से जानें पूरी खबर. 

भूटान से पीएम मोदी ने क्या कहा?

पीएम मोदी भूटान से गरजते हुए इस धमाके पर कहा कि आतंकवादियों से जल्द ही हिसाब बराबर करेगें.  प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि उन्होंने पूरी रात बैठकें कीं. एजेंसियां दिल्ली बम विस्फोट की तह तक पहुंचेंगी और किसी भी कीमत पर दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. मैं पीड़ित परिवार के साथ खड़ा हूं. इस दौरान मायूस होकर उन्होंने कहा कि वो भारी मन से भूटान आए हैं, क्योंकि कल शाम (10 नवंबर) की घटना ने पूरे देश को गहरा सदमा पहुंचाया है. इसके अलावा प्रधानमंत्री ने कहा कि वे पूरी रात जांच में शामिल सभी एजेंसियों के संपर्क में रहे और आवश्यक निर्देश जारी किए.

यहां देखें वीडियो

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?