166
Bihar Election Results 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 (Bihar Election Results 2025) में जैसे-जैसे वोटों की गिनती हो रही है, वैसे-वैसे नीतिश (Nitish Kumar) की पार्टी JDU को बढ़त मिलती दिख रही है, अब तक के रुझानों को देखते हुए , जहां बीजेपी और JDU को भारी बढ़त मिल रही है, वहीं महागठबंधन की स्थिती कुछ खास नहीं दिख रही. हांलाकि अभी कुछ भी कहना ठीक नहीं होगा, लेकिन JDU पार्टी की शानदार वापसी को देखते हुए, चलिए जानें कि इस बार JDU को इतने ज्यादा वोट कैसे मिल रहे है.
बिहार चुनाव में JDU की शानदार वापसी
चुनाव आयोग के आंकड़े बताते हैं कि जेडीयू इस बार बिहार में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर सकती है. अगर एनडीए बिहार में सबसे ज़्यादा सीटें जीतता है, तो इसका श्रेय कुछ हद तक जेडीयू को ही जाएगा. राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में जेडीयू की ज़मीनी स्तर पर मज़बूत उपस्थिति है. इसके अलावा, पार्टी की लोकप्रियता और गठबंधन का समर्थन भी जेडीयू को सबसे बड़ी पार्टी बनाने में अहम भूमिका निभा रहा है.
जेडीयू को क्या फ़ायदे?
- जेडीयू ने 2025 का बिहार चुनाव फिर से “नीतीश कुमार” के नारे के साथ लड़ा है, जो उसके लिए एक बड़ा फ़ायदा साबित हो रहा है.
- 2020 के विधानसभा चुनाव में भाजपा से करारी हार के बाद, नीतीश कुमार ने ज़मीनी स्तर पर अपनी पकड़ मज़बूत कर ली है. नीतीश कुमार की साफ़-सुथरी छवि और विकास कार्यों पर ज़ोर भी इस चुनाव में जेडीयू को फ़ायदा पहुँचा रहा है.
- बिहार में 25 लाख महिलाओं को बैंक खातों के ज़रिए फ़ायदा पहुँचाया गया है।खाते में 10 हजार रुपये का दांव भी नीतीश कुमार की पार्टी के लिए फायदेमंद रहा है.