282
Bihar Assembly Election Result 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 (Bihar Assembly Election 2025) के रुझानों में जहां पहली ओर NDA भारी बहुमत की ओर बढ़ती नजर आ रही है, वहीं दूसरी ओर महागठबंधन को कुछ खास सीट नहीं मिल रही, फिर भी RJD पार्ट को यह उम्मीद है कि खेल पलटेगा. वहीं राघोपुर विधानसभा सीट की बात करे तो तेजस्वी यादव लगातार अपनी सीट से पीछे चल रहे है, चुनाव आयोग की रिपोर्ट के मुताबिक अब तक 4 राउंड की गिनती हो चुकी है. बीजेपी सतीश कुमार की बात करें तो उन्हें 17599 वोट मिले हैं और वहीं दूसरी तरफ राजद प्रत्याशी और महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव 14583 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर चल रहे हैं.
चुनाव नतीजे क्या कह रहे हैं?
मौजूदा रुझानों के अनुसार, एनडीए 188 सीटों पर आगे चल रहा है। वहीं, महागठबंधन (एमजीबी) 51 सीटों पर आगे चल रहा है. महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव पीछे चल रहे हैं. हालाँकि ये शुरुआती रुझान हैं, इसलिए अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। अगर तेजस्वी अपनी सीट बचा भी लेते हैं, तो भी बिहार की सत्ता में वापसी का उनका सपना अधूरा रह जाएगा. हार के कारणों की बात करें तो, सीटों के बंटवारे पर आखिरी समय में सहमति न बन पाना महागठबंधन की हार का एक बड़ा कारण हो सकता है.
RJD कितनी सीटों पर आगे चल रही है?
आरजेडी 36 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि कांग्रेस सिर्फ़ छह सीटों पर आगे चल रही है. महागठबंधन के उपमुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार मुकेश सहनी की पार्टी विकासशील इंसान पार्टी (VIP) सिर्फ़ एक सीट पर आगे चल रही है. महागठबंधन के घटक दल एनडीए के सहयोगी दलों के प्रदर्शन की बराबरी करने में नाकाम रहे हैं. महागठबंधन बुरी तरह हारता दिख रहा है.