212
RJD Poor Performance 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजों की मतगणना अभी भी जारी है, जहां NDA सरकार बहुमत के आंकड़े को पार कर चुकी है, वहीं महागठबंधन, खासकर RJD का प्रदर्शन मतगणना में काफी बेकार साबित हुआ है. महागठबंधन को तेजस्वी यादव के नेतृत्व में बिहार में सरकार बनाने की उम्मीद थी, लेकिन हुआ साफ उसका उलट. ऐसे में आइए जानें कि महागठबंधन के RJD का प्रदर्शन इतना निराशाजनक क्यों रहा.
143 सीटों पर चुनाव लड़ रही है RJD
महागठबंधन में सबसे बड़ी पार्टी RJD ने 143 सीटों पर चुनाव लड़ा था, लेकिन अब तक के चुनाव नतीजों में उसका प्रदर्शन बेहद खराब रहा है. चुनाव आयोग की वेबसाइट के अनुसार, दोपहर 3 बजे तक वह केवल 26 सीटों पर आगे चल रही है. पिछले कुछ विधानसभा चुनावों में राजद के प्रदर्शन पर नज़र डालें तो उसका सबसे बुरा प्रदर्शन 2010 में रहा था, जब उसे केवल 22 सीटें मिली थीं.
कांग्रेस का प्रदर्शन भी बेहद खराब
महागठबंधन में शामिल कांग्रेस का प्रदर्शन भी बेहद खराब रहा है. फिलहाल वह छह सीटों पर आगे चल रही है. अगर चुनाव नतीजे महागठबंधन के इसी प्रदर्शन के आसपास रहते हैं, तो इसे महागठबंधन के लिए एक बड़ा झटका माना जाना चाहिए. ऐसा लगता है कि बिहार की जनता ने तेजस्वी यादव द्वारा चुनाव प्रचार के दौरान उठाए गए मुद्दों पर विश्वास नहीं किया और जदयू व भाजपा के कामकाज पर भरोसा जताते हुए उन्हें एक बार फिर सत्ता में वापसी का जनादेश दिया है.