161
Tej Pratap Yadav on Bihar Chunav 2025 Result: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजे आ चुके है, और अब सिलसिला शुरू होगा वार-पलटवार का. जी हां हम बात कर रहें हैं, लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव की जिन्होंने हार के बाद जहां एक तरफ अपने ही छोटे भाई तेजस्वी यादव पर निशाना साधा तो दूसरी तरफ राज्य में NDA की सरकार को मिली बंपर जीत के लिए पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार की जमकर तारीफ की. आइए विस्तार से जानें पूरी बात.
भाई तेजस्वी पर कसा तंज
जानकारी के लिए बता दें कि, लालू यादव की RJD पार्टी से अलग होकर तेज प्रताप यादव ने जनशक्ति जनता दल से एक अलग पार्टी बनाई थी, उस पार्टी के अध्यक्ष होने के साथ-साथ वह महुआ से चुनाव भी लड़ रहे है, जहां उन्हें बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा. वहीं दूसरी तरफ NDA ने भारी बहुमत के साथ महागठबंधन पार्टी को करारी शिकस्त दी है. इस पर तेजप्रताप यादव ने अपने छोटे भाई पर तंज कसते हुए कहा हैं कि हमारी हार में भी जनता की जीत है. मैं आज के नतीजों को जनादेश मानता हूं. हम हारकर भी जीत गए हैं, क्योंकि बिहार ने साफ़ संदेश दिया है कि अब राजनीति भाई-भतीजावाद की नहीं, बल्कि सुशासन और शिक्षा की होगी. यह जयचंदों की करारी हार है. हमने पहले ही कहा था कि इस चुनाव के बाद बिहार से कांग्रेस का सफ़ाया हो जाएगा, और आज यह साफ़ तौर पर साबित हो गया है.
तेजस्वी को बताया फेलस्वी
जनशक्ति जनता दल के अध्यक्ष तेज प्रताप यादव ने आगे कहा कि मैं हारकर भी जीत गया क्योंकि मेरे पास जनता का प्यार, विश्वास और आशीर्वाद है. लेकिन सच्चाई कड़वी होती है. इन जयचंदों ने राजद को अंदर से खोखला कर दिया है, उसे बर्बाद कर दिया है. यही वजह है कि तेजस्वी आज नाकाम रहे हैं. अपनी कुर्सी और अपनी राजनीति बचाने के लिए अपने ही घर को आग लगाने वालों को इतिहास कभी माफ़ नहीं करेगा. मैं बार-बार कहता हूं कि जनता हमारी माँ-बाप है. जनता का फ़ैसला सर्वोपरि है, और इसी भावना के साथ मैं आज आपके फ़ैसले को स्वीकार करता हूं.
पीएम की तारीफो के बांधे पुल
इसके बाद उन्होंने कहा कि हार-जीत दो अलग-अलग बातें हैं, लेकिन असली जीत इरादे और कोशिश में होती है. मैं महुआ की जनता से किए गए वादों को पूरा करने का प्रयास करता रहूंगा, चाहे मैं विधायक बनूं या न बनूं. मेरे दरवाजे जनता के लिए हमेशा खुले रहेंगे। बिहार ने सुशासन की सरकार चुनी है. हम इसका सम्मान करते हैं और जनता के हित में हर कदम पर रचनात्मक भूमिका निभाएंगे. यह जीत हमारे यशस्वी, कर्मठ प्रधानमंत्री और दुनिया के सबसे मज़बूत नेता नरेंद्र मोदी के व्यक्तित्व और जादुई नेतृत्व का परिणाम है.