157
Bihar Election 2025 Result: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजे जहां एक तरफ खुशी लेकर आया है, वहीं दूसरी तरफ एक बुरी खबर भी लाया है, दरअसल प्रशांत किशोर की जनसुराज पार्टी के उम्मीदवार चंद्रशेखर सिंह का 14 नंवबर को नतीजों के बाद निधन हो गया. वह तरारी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे थें. चुनाव प्रचार के 10 दिन पहले उन्हेंं दिल का दौरा पड़ा था, जिसके बाद वह अस्पताल में भर्ती हो गए थे.
10 दिनों तक चला इलाज
बिहार के भोजपुर ज़िले के तरारी विधानसभा क्षेत्र से जन सुराज पार्टी के उम्मीदवार को 31 अक्टूबर को दिल का दौरा पड़ा और 14 नवंबर को, यानी नतीजों वाली रात को उनका निधन हो गया. 10 दिनों तक उनका इलाज चला, लेकिन चंद्रशेखर सिंह की तबीयत लगातार बिगड़ती रही और कल, 14 नवंबर, उनके परिवार के लिए एक दुखद दिन बन गया.
पहले चरण में हुआ था मतदान
चंद्रशेखर सिंह भी अचानक स्वास्थ्य बिगड़ने के कारण चुनाव प्रचार से दूर रहे थे. तरारी विधानसभा सीट के लिए पहले चरण में मतदान हुआ था. उनके आकस्मिक निधन से उनके समर्थक और विरोधी, जिनमें तरारी सीट से जीते विशाल प्रशांत भी शामिल हैं, दोनों दुखी हैं. जन सुराज के नेताओं ने चंद्रशेखर सिंह के निधन पर शोक व्यक्त किया है.
कितने मिले थे वोट?
चंद्रशेखर सिंह मूल रूप से भोजपुर के कुरमुरी गांव के रहने वाले थे. उनकी कोई राजनीतिक पृष्ठभूमि नहीं थी, लेकिन सामाजिक रूप से उनकी अच्छी पकड़ थी. वे लोगों के बीच “मास्टर साहब” के नाम से जाने जाते थे। जन सुराज पार्टी के गठन के बाद, वे प्रशांत किशोर की ओर आकर्षित हुए और उन्हें चुनाव लड़ने का मौका दिया गया. भाजपा के विशाल प्रशांत ने तरारी सीट 11,464 मतों से जीती, जबकि चंद्रशेखर सिंह को 2,271 मत मिले.