Live
Search
Home > India News > ‘आववा दे’ — युवा प्रेम की संगीत से सजी कहानी

‘आववा दे’ — युवा प्रेम की संगीत से सजी कहानी

Written By: Indianews Webdesk
Last Updated: November 15, 2025 12:31:39 IST

प्रोड्यूसर जशवंत गंगानी का नया प्रयोग, युवा निर्देशक निहार ठक्कर को मिली बड़ी जिम्मेदारी

सूरत (गुजरात) [भारत], नवंबर 15: गुजराती फिल्म इंडस्ट्री में नई ऊर्जा, नई भावनाओं और संगीत की धुनों के साथ प्रेम की कहानी पेश करने वाली फिल्म ‘आवा दे’ जल्द ही दर्शकों के दिलों में उतरने जा रही है। फिल्म का निर्माण प्रसिद्ध फिल्ममेकर जशवंत गंगानी ने किया है, जबकि निर्देशन की कमान युवा और प्रतिभाशाली निहार ठक्कर ने संभाली है।

प्रोड्यूसर जशवंत गंगानी ने बताया कि फिल्म में दो अलग-अलग संस्कृतियों के टकराव को प्रेम के माध्यम से प्रस्तुत किया गया है। फिल्म के मुख्य किरदारों में परिक्षित तमालिया और कुंपल पटेल की जोड़ी नजर आएगी, जबकि हेमंत खेर, सोनाली लेले देसाई, कमल जोशी, अर्चन त्रिवेदी और लिनेश फनसे के शानदार अभिनय ने फिल्म को और भी जीवंत बनाया है।

फिल्म का मुख्य संदेश है कि “जब नजर और नजरिया प्रेम से टकराते हैं, तब कौन जीतता है?”
और इसका जवाब है “प्रेम हमेशा जीतता है और भय हारता है।”

फिल्म के लीड एक्टर परिक्षित तमालिया ने बताया कि निर्देशक और लेखक निहार ठक्कर की सलाह पर उन्होंने अपने किरदार की तैयारी के लिए चार महीने तक फिजिक और हेयरस्टाइल पर कड़ी मेहनत की। वहीं, कुंपल पटेल ने अपने किरदार की बोलचाल, बॉडी लैंग्वेज और छोटी-छोटी बारीकियों पर निर्देशक के मार्गदर्शन में तैयारी की। अन्य कलाकारों हेमंत खेर, सोनाली लेले देसाई, कमल जोशी, अर्चन त्रिवेदी और लिनेश फनसे ने भी अपने-अपने रोल में शानदार प्रदर्शन किया है।

प्रोड्यूसर जशवंत गंगानी ने आगे कहा कि फिल्म का नाम ‘आववा दे’ इसलिए रखा गया है क्योंकि प्रेम और जीवन, दोनों में ‘आमंत्रण’ जरूरी है, आओ, प्रेम में पड़ो!”

प्रेम

उन्होंने बताया कि पहली बार उन्होंने एक नए निर्देशक निहार ठक्कर को मौका दिया है, क्योंकि उनका मानना है कि नई पीढ़ी के विचार गुजराती सिनेमा को नई दिशा देंगे।

गंगानी ने कहा कि “अब तक मेरी हर फिल्म की स्क्रिप्ट, डायलॉग्स और गीत मैंने खुद लिखे हैं, लेकिन इस बार युवा टैलेंट को मौका देने का यह मेरा पहला प्रयास है। हालांकि इस फिल्म के गीत मैंने ही लिखे हैं और उम्मीद है कि दर्शक उन्हें पहले की तरह ही प्यार देंगे।”

फिल्म के मुख्य किरदार जैमिन पंचमतिया (परिक्षित) और जाह्नवी देसाई (कुंपल) के बीच का प्रेम, उनकी भावनाएं और रिश्ते की गहराई दर्शकों को जरूर जोड़े रखेगी। फिल्म के डायलॉग्स बेहद नैचुरल और रियल लगते हैं, जो हर युवा दिल को छू लेंगे।

जीतेन्द्र जानी फिल्म्स द्वारा प्रस्तुत ‘आववा दे’ न केवल पूरे गुजरात में, बल्कि मुंबई में भी भव्य रूप से रिलीज की जाएगी।

अगर आप भी प्रेम में पड़ने के लिए तैयार हैं — तो ‘आववा दे’!

<p>The post ‘आववा दे’ — युवा प्रेम की संगीत से सजी कहानी first appeared on PNN Digital.</p>

(The article has been published through a syndicated feed. Except for the headline, the content has been published verbatim. Liability lies with original publisher.)

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?