Live
Search
HomeVideosदिल्ली फूंक दूंगा… Dhanush और Kriti Sanon की ‘तेरे इश्क में’ का Trailer Release! दिखी जुनूनी और खतरनाक लव स्टोरी!

दिल्ली फूंक दूंगा… Dhanush और Kriti Sanon की ‘तेरे इश्क में’ का Trailer Release! दिखी जुनूनी और खतरनाक लव स्टोरी!

Written By: Sumaira Khan
Last Updated: November 15, 2025 12:59:18 IST

Tere Ishq Mein Teaser Out: आनंद एल राय द्वारा निर्देशित यह फिल्म धनुष और कृति सैनन की एक जुनूनी और विस्फोटक लव स्टोरी है, जहां प्यार में मिला धोखा नायक को हिंसक और बदला लेने वाला 'शंकर' बना देता है, फैंस इसे 'रांझणा 2.0' और 'सैयारा का बाप' बता रहे हैं.

Tere Ishq Mein Teaser Out: ‘तेरे इश्क में’ एक रोमांटिक ड्रामा है जो शंकर (धनुष) और मुक्ति (कृति सैनन) के बीच एक घातक, जुनून से भरी लव स्टोरी को दर्शाती है, कॉलेज के दिनों में खिला इनका प्यार उस समय नफरत और बदले में बदल जाता है, जब मुक्ति किसी और से शादी करने का फैसला करती है, ट्रेलर में धनुष को एक एयर ऑफिसर और दिलजले आशिक के रूप में देखा गया है, जो अपने टूटे हुए दिल के लिए ‘पूरी दिल्ली फूंक देने’ की बात करता है, ए.आर. रहमान का संगीत और अरिजीत सिंह की आवाज इस भावुक कहानी को और भी गहरा बनाती है.

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?