306
Tere Ishq Mein Teaser Out: ‘तेरे इश्क में’ एक रोमांटिक ड्रामा है जो शंकर (धनुष) और मुक्ति (कृति सैनन) के बीच एक घातक, जुनून से भरी लव स्टोरी को दर्शाती है, कॉलेज के दिनों में खिला इनका प्यार उस समय नफरत और बदले में बदल जाता है, जब मुक्ति किसी और से शादी करने का फैसला करती है, ट्रेलर में धनुष को एक एयर ऑफिसर और दिलजले आशिक के रूप में देखा गया है, जो अपने टूटे हुए दिल के लिए ‘पूरी दिल्ली फूंक देने’ की बात करता है, ए.आर. रहमान का संगीत और अरिजीत सिंह की आवाज इस भावुक कहानी को और भी गहरा बनाती है.