Live
Search
Home > राज्य > बिहार > Bihar Election Result 2025: ‘मैं राजनीति छोड़ रही हूं…’, हार के बाद लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने लिया संन्यास

Bihar Election Result 2025: ‘मैं राजनीति छोड़ रही हूं…’, हार के बाद लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने लिया संन्यास

Rohini Acharya Resignation: लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने राजनीति से संन्यास लेने का फैसला लिया हैं, करारी हार के बीच, यादव परिवार में दरार उभर आई है.

Written By: shristi S
Last Updated: 2025-11-15 15:52:01

Rohini Acharya Quits Politics: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 (Bihar Assembly Election 2025) के नतीजे आ चुके है, जहां एक तरफ NDA को भारी बहुमत से जीत मिली वहीं, दूसरी तरफ महागठबंधन का करारी हार का सामना करना पड़ा. NDA ने 243 में से 202 सीटें जीतकर शानदार जीत हासिल की है, जबकि महागठबंधन 35 सीटों पर सिमट गया. अकेले BJP ने 89 सीटें जीतीं, जबकि JDU ने 85 सीटें जीतीं. RJD ने 25, LJP ने 19, कांग्रेस ने 6, AIMIM ने 5, एचएमएस ने 5 और अन्य ने 9 सीटें जीतीं. इसी बीच अब खबर आई है लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य की जिन्होंने सोशल मीडिया X पर पोस्ट करते हुए बड़ा बयान दिया हैं.

सोशल मीडिया पर किया पोस्ट

बिहार में राष्ट्रीय जनता दल की करारी हार के बीच, यादव परिवार में दरार उभर आई है. लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया  X पर परिवार से नाता तोड़ने का ऐलान किया. एक पोस्ट में, उन्होंने राज्यसभा सांसद संजय यादव का ज़िक्र करते हुए कहा कि मैं सारा दोष अपने ऊपर ले रही हूं. आचार्य ने लिखा कि मैं राजनीति छोड़ रही हूं और अपने परिवार से नाता तोड़ रही हूं. संजय यादव और रमीज़ ने मुझे ऐसा करने के लिए कहा था, और मैं सारा दोष अपने ऊपर ले रही हूं. 

आचार्य की पोस्ट की दिलचस्प बात यह है कि उन्होंने शुरुआत में सिर्फ़ राजनीति छोड़ने और परिवार से नाता तोड़ने की बात लिखी थी. हालांकि, बाद में पोस्ट को एडिट करके संजय यादव और रमीज़ का नाम भी शामिल कर दिया गया. दोनों पोस्ट नीचे संलग्न तस्वीर में देखे जा सकते हैं.

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?