Live
Search
Home > एस्ट्रो > Vipreet Rajyog 2025: शनि मार्गी होने से बन रहा है विपरीत राजयोग! 3 राशिवालों के चमकेंगे तारे

Vipreet Rajyog 2025: शनि मार्गी होने से बन रहा है विपरीत राजयोग! 3 राशिवालों के चमकेंगे तारे

Shani Margi 2025: 28 नवंबर के दिन शनि मार्गी हो रहे हैं और इसी वजह से विपरीत राजयोग बनाएंगे, शास्त्रों में इस राजयोग बेहद शुभ माना जाता हैं. ऐसे में शनि मार्गी होने और विपरीत राजयोग बनने से कुछ राशि के लोगों को काफी ज्यादा फायदा होने वाला है.

Written By: Chhaya Sharma
Last Updated: November 17, 2025 23:08:07 IST

Shani Margi Formed Vipreet Rajyog 2025: जब किसी ग्रह की स्थिति बदलती है, तो इस दौरान कई तपह के योग बनते हैं. ऐसे में शनि मार्गी होने से भी बेहद शुभ योग बन रहा है. हिंदू पंचांग के अनुसार शनि 28 नवंबर के दिन मार्गी हो रहे हैं औ  26 जुलाई तक मार्गी इसी अवस्था में रहेंगे. शानि के मार्गी होने से विपरीत राजयोग बन रहा है, जो जिसे शास्त्रों में बेहद शुभ माना जाता है. इस योग के दौरान किया गया कोई भी कार्य  बेहद फलदायी होता है. चलिए जानते हैं यहां कि किन राशियों को होगा इससे लाभ?

कैसे बनता है विपरीत राजयोग ?

जब किसी की कुंडली में 6 वें, 8 वें और 12 वें घर के स्वामी युति संबंध बनाते हैं, तो विपरीत राजयोग का निर्माण होता है. यह योग त्रिक भावों के स्वामी के अंतर्दशा के कारण बनता है और ये तीन तरह के होते हैं- हर्ष, सरल, विमल. इसलिए इसे शास्त्रों में इस योग को बेहद शुभ माना जाता है.

विपरीत राजयोग बनने से किन राशियों को होगा सबसे ज्यादा लाभ 

सिंह राशि – व्यापार में धन लाभ होगा, नई पार्टनरशिप के लिए समय अच्छा रहने वाला है. करियर में तरक्की के मार्ग खुलेंगे

वृषभ राशि – पुराने निवेशों से बड़ा लाभ मिलेगा, धन कमाने के नए अवसर आपको मिलेंगे, करियर में स्थिरता आएगी.

मीन राशि – शनि की साढ़ेसाती से मिल रहे कष्टों से राहत मिलेगी. रूका हुआ काम पूरा हो जाएगा. धन में वृद्धि होगी

क्या होते हैं विपरीत राजयोग के लाभ?

ये ऐसा राजयोग है जो राजयोग न होकर भी राजयोग के समान ही फल देते हैं. इसे विपरीत राजयोग कहते हैं. इस योग में व्यक्ति फर्श से अर्श तक पहुंच जाता है. कहा जाता है कि इस योग के दौरान बर्बादी व्यक्ति भी करोड़पति बन जाता है.

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियों का हम यह दावा नहीं करते कि ये जानकारी पूर्णतया सत्य एवं सटीक है. पाठकों से अनुरोध है कि इस लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें. India News इसकी सत्यता का दावा नहीं करता है.

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?