Live
Search
Home > देश > बिहार चुनाव के नतीजों पर MP में खूनी खेल, मामा ने भांजे को उतारा मौत के घाट; जानें क्या है पूरा मामला

बिहार चुनाव के नतीजों पर MP में खूनी खेल, मामा ने भांजे को उतारा मौत के घाट; जानें क्या है पूरा मामला

Madhya Pradesh: एमपी के गुना में बिहार चुनाव के नतीजों पर बहस के दौरान दो मामाओं ने मिलकर भांजे को मौत के घाट उतार दिया. तीनों बिहार से मजदूरी करने के लिए यहां आए थे.

Written By: preeti rajput
Last Updated: November 18, 2025 08:33:30 IST

Bihar Chunav Result: बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Elecction Result 2025) के नतीजे पूरे देश के सामने आ चुके हैं. इस विधानसभा चुनाव के रिजल्ट का चर्चा पूरे देश में हो रही है. अब बिहार में सरकार गठन की तैयारी पूरे जोरों शोरों से चल रही है. बिहार से करीब 1 हजार किलोमीटर की दूरी पर स्थित राज्य मध्य प्रदेश में बिहार के नतीजों को लेकर एक परिवार में झड़प देखने के लिए मिली. यहां मामूली झगड़ा खूनी खेल में तब्दील हो गया. 

परिवार में खूनी खेल

मध्य प्रदेश के गुना जिले में पुलिस के मुताबिक, एक परिवार में बिहार चुनाव के नतीजों को लेकर माहौल इतना ज्यादा गरमा गया कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के साथी  जनता दल यूनाइटेड (JDU) के समर्थक अपने ही भांजे को मौत के घाट उतार दिया. 

भांजे को उतारा मौत के घाट 

गुना पुलिस के मुताबिक, यह घटना  कैंट थानाक्षेत्र की पुलिस लाइन के निर्माणाधीन परिसर के पास की है. यहां बिहार से मजदूरी करने के लिए 3 लोग एक परिवार से आए थे. तीनों शंकर मांझी, राजेश मांझी और तूफानी मांझी एक साथ रह रहे थे. तीनों कुछ ही दिन पहले गुना पहुंचे थे. 

नशे में राजनीति की बातें शुरू हुईं

थाना प्रभारी अनूप भार्गव ने जानकारी देते हुए बताया कि “शुरुआती जांच के मुताबिक शंकर तेजस्वी यादव की पार्टी आरजेडी को समर्थन करता था. वहीं दोनों मामा नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू का पूरी समर्थन करते थे. तीनों ने शराब पी ली थी. फिर बहस खूनी खेल में तब्दील हो गई. राजेश और तूफानी ने गुस्से में गाली-गलौज कर शंकर पर हमला कर दिया. 

भांजे की ले ली जान

अनूप भार्गव के अनुसार, तीनों के बीच मारपीट इतनी ज्यादा बढ़ गई कि शंकर को पास के कीचड़ में भरी मिट्टी में घसीटा और उसका मुंह कीचड़ में दबा दिया. जिसके कारण उसकी सांसे बंद हो गई. पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और युवक को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसे मृत घोषित कर दिया. आरोपियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई थी.  

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?