Prashant Kishor PC: 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में हार के ठीक चार दिन बाद जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर पटना में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर रहे हैं. यह प्रेस कॉन्फ्रेंस पटना के पाटलिपुत्र गोलंबर स्थित जन सुराज कैंप में हो रही है. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान प्रशांत किशोर ने बिहार चुनाव में हार पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि जिस पार्टी को सिर्फ़ 3.5 प्रतिशत वोट मिले थे उसके लिए इतने सारे प्रेस साथी इकट्ठा हुए थे. उन्होंने कहा कि”यह एक उल्लेखनीय बात है. हमने बिहार में ईमानदारी से प्रयास किए लेकिन हमें सफलता नहीं मिली.”
हार की पूरी ज़िम्मेदा मै लेता हूं- प्रशांत किशोर
उन्होंने आगे कहा कि “व्यवस्था परिवर्तन तो छोड़िए लेकिन सत्ता परिवर्तन भी हम नहीं करा सके. हमलोगों से जरूर कुछ गलती हुई होगी जिससे जनता ने विश्वास नहीं किया. प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार चुनाव में जनसुराज की हार की मैं पूरी ज़िम्मेदारी लेता हूं”.प्रशांत किशोर ने कहा कि “हम सामूहिक रूप से हारे हैं और हम आगे की रणनीति बनाएंगे.
एक दिन का मौन व्रत रखूंगा-प्रशांत किशोर
” उन्होंने आगे कहा “जीतने वालों को बधाई. अब ज़िम्मेदारी नीतीश कुमार और पूरे एनडीए की है. सबसे बड़ा मुद्दा अभी रोज़गार और पलायन है. सबकी उम्मीदों और सपनों पर खरा न उतर पाने का सारा दोष मुझ पर है. मैं आप सभी से क्षमा याचना करता हूं. आज से दो दिन बाद, मैं भितरहरवा आश्रम में एक दिन का मौन व्रत रखूंगा. प्रायश्चित के तौर पर मैं एक दिन का उपवास रखूँगा. हमसे गलती हुई होगी, लेकिन कोई अपराध नहीं किया है.”