Kanpur Road Accident: उत्तर प्रदेश (Uttar-Pradesh) के कानपुर (Kanpur) में मंगलवार, 18 नवंबर को एक भीषड़ सड़क हादसा हुआ. यहां पर बिल्हौर के अरौल थाना क्षेत्र में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस (Agra-Lucknow Expressway) वे पर एक डबल डेकर बस पलट गई. यह बस दिल्ली से बिहार जा रही थी. बस पलटते ही वहां मौजूद लोगों में चीख-पुकार मच गई. इस हादसे में तीन बस यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं 24 से ज्यादा यात्रियों के घायल होने की खबर सामने आई है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतकों की जानकारी पता लगाई जा रही है.
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर बेकाबू हुई बस
जानकारी के मुताबिक, दिल्ली से बिहार जा रही बस मंगलवार की सुबह जब बस आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर पहुंची तो अचानक बस चालक नियंत्रण खो बैठा और बस देखते ही देखते पलट गई. हादसा इतना भीषण था कि डबल डेकर बस के परखच्चे चारों तरफ बिखर गए. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस तुरंत राहत बचाव कार्य में जुट गई.
घायल यात्रियों की हालत नाजुक
पुलिस ने बस में सवार सभी घायल यात्रियों को बाहर निकाला और इलाज के लिए तुरंत सीएचसी में भर्ती करा दिया गया. जानकारी के मुताबिक, 15 लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है. जिसके बाद उन्हें कानपुर के हैलट अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है. इस भीषण हादसे में तीन यात्रियों के मौत की खबर भी सामने आई है. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस जान गंवाने वाले तीनों यात्रियों की शिनाख्त करने में जुट गई है.