UP SIR News: उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक मतदाता के तौर पर अपनी जिम्मेदारी निभाई है. सीएम ने मंगलवार की सुबह गोरखनाथ मंदिर के सभाकक्ष में मतदाता सूची SIR प्रक्रिया के लिए अपना फॉर्म भरा. सीएम योगी गोरखपुर शहर विधानसभा क्षेत्र में स्थित कन्या प्राथमिक विद्यालय मतदान केंद्र के बूथ संख्या के मतदाता हैं.
CM Yogi ने भरा SIR फॉर्म
इस दौरान का CM Yogi का फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. सीएम के साथ इस दौरान पर जिलाधिकारी दीपक मीणा, तहसीलदार सदर ज्ञान प्रताप सिंह, भाजपा महानगर संयोजक राजेश गुप्ता कई लोग मौजूद थे. उन्होंने सबकी उपस्थिति में फॉर्म भरा. बता दें कि, भारत निर्वाचन आयोग की तरफ से मतदाता सूची के लिए पुनरीक्षण की प्रक्रिया 4 नवंबर से शुरु हो चुकी है. यह प्रक्रिया 4 दिसंबर तक चलेगी.
बिहार में भाजपा की बंपर जीत
NDA ने बड़ी प्लानिंग के साथ एक-एक कर देश के सभी राज्यों में अपनी सरकार बना रहा है. भाजपा की सरकार उत्तर प्रदेश से लेकर गुजरात तक में है. वहीं अब बिहार में भी पार्टी ने बहूमत के साथ जीत हासिल कर ली है. बिहार में जल्द शपथ ग्रहण समारोह होने जा रहा है. विधानसभा चुनाव में NDA को कुल 202 वोट हासिल हुए थे. गठबंधन की आंधी में कोई भी नहीं टिक पा रहा है. बिहार के बाद अब बीजेपी ने UP में विधानसभा चुनाव की तैयारियां तेज कर दी हैं. UP में SIR की प्रक्रिया भी तेज हो गई है. एक तरफ सीएम योगी ने एसआईआर फॉर्म भरा, वहीं दूसरी तरफ विपक्ष इस पर निशाना साध रहा है.