Margashirsha Amavasya 2025 Rashifal: हिंदू धर्म के अनुसार, अमावस्या का दिन बेहद खास माना जाता है, इस दिन पितरों के लिए तर्पण और दान किया जाता है, जिससे घर में सुख समृद्धि बनी रहे अमावस्या की रात में चंद्रमा आकाश से लुप्त हो जाता है. कल 20 नवंबर के दिन मार्गशीर्ष अमावस्या है, जिसे अगहन अमावस्या भी कहा जाता है. इस दिन ग्रह नक्षत्रों की स्तिथि में थोड़ा बदलाव नजर आ रहा है. ऐसे में कुछ राशि के लोगों को बेहद सावधान रहने की जरूरत है. धन की हानि हो सकती है, बनते काम खराब हो सकते है. स्वास्थय को लेकर बेहद सतर्क रहने की जरूरत है. चलिए जानते हैं यहां कि कौन सी राशि के लोगों को रहना होगा कल मार्गशीर्ष अमावस्या के दिन सावधान?
20 नवंबर मार्गशीर्ष अमावस्या के दिन इन राशि के लोगों को रहना होगा सावधान
मिथुन राशि ( Gemini Horoscope)
कल मार्गशीर्ष अमावस्या के दिन मिथुन राशि वालों को बेहद सावधान रहने की जरूरत है, आपको अपनी वाणी पर संयम रखने की जरूरत है. कोई पूराना विवाद खड़ा हो सकता है. कल के दिन कोई निर्णय लेना हो तो बहुत सोच समझकर लें.
कर्क राशि (Cancer Horoscope)
कर्क राशि वालों के लिए भी मार्गशीर्ष अमावस्या के दिन खास नहीं हैं. किसी से धन का लेन देन इस दौरान बिल्कुल भी ना करें, हानि हो सकती है. किसी पर भी आंख बंद करके भरोसा न करें. स्वास्थ को लेकर सावधान रहने की जरूरत है.
कन्या राशि (Virgo Horoscope)
कल मार्गशीर्ष अमावस्या के दिन कन्या राशि वालों को भी सतर्क रहने की जरूरत है. व्यापार में नुकासन हो सकता है, सोच समझकर किसी पर भरोसा करें और पैसे का लेन देन करें. नौकरी में परेशानिया खड़ी हो सकती है.
वृश्चिक राशि (Scorpio Horoscope)
वृश्चिक राशि वालों के लिए मार्गशीर्ष अमावस्या के दिन खास नहीं है. किसी का भी अपमान करने से बचे. मानसिक शांति प्रभावित हो सकती है. कोई बड़ा फैसला जल्दीबाजी में ना लें. बुरी संगत की वजह से कोई बड़ा नुकसान भी झेलना पड़ सकता है
मकर राशि Capricorn Horoscope)
कल मार्गशीर्ष अमावस्या का दिन मकर राशि वालों के लिए भी खास नहीं है. अनावश्यक खर्चा करने से बचे. किसी काम में जल्दबाजी न करें. यात्रा करते हुए पर्स का ध्यान रखें. किसी पर भी भरोसा आसानी से ना करें
Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियों का हम यह दावा नहीं करते कि ये जानकारी पूर्णतया सत्य एवं सटीक है. पाठकों से अनुरोध है कि इस लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें. India News इसकी सत्यता का दावा नहीं करता है.