Live
Search
Home > खेल > Shai Hope Century: शाई होप का ऐतिहासिक कारनामा, न्यूज़ीलैंड के खिलाफ़ शतक जड़ इन दिग्गजों को छोड़ा पीछे

Shai Hope Century: शाई होप का ऐतिहासिक कारनामा, न्यूज़ीलैंड के खिलाफ़ शतक जड़ इन दिग्गजों को छोड़ा पीछे

Century Against Test-Playing Nations: वेस्टइंडीज के कप्तान शाई होप ने न्यूजीलैंड के विरुद्ध तूफ़ानी 109* रन ठोककर एक अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया. इस पारी के साथ वे वनडे शतकों में ब्रायन लारा की बराबरी पर आ गए हैं.

Written By: Mohd. Sharim Ansari
Last Updated: November 19, 2025 19:28:57 IST

WI vs NZ 2nd ODI: वेस्टइंडीज के कप्तान शाई होप (Shai Hope) ने बुधवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ बारिश से प्रभावित दूसरे वनडे में लगभग एकतरफा अंदाज में नाबाद 109 रन बनाए, लेकिन उनका यह प्रयास नाकाफी साबित हुआ और मेजबान टीम ने 3 गेंद शेष रहते 248 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया और 5 विकेट से जीत हासिल कर ली.

शतक जड़ शाई होप ने तोड़े रिकॉर्ड्स

नेपियर (Napier) में 34 ओवरों के मैच में, होप ने 69 गेंदों पर 109 रन बनाए, ऐसी पिच पर जो गति और मूवमेंट के लिए अनुकूल थी. उनकी पारी की बदौलत वेस्टइंडीज ने 9 विकेट पर 247 रन बनाए. अपनी शानदार पारी के दौरान, होप ने कई रिकॉर्ड भी तोड़े. उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना पहला वनडे शतक बनाया और वेस्टइंडीज के ऑल-टाइम वनडे शतकों की सूची में ब्रायन लारा के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गए, जिन्होंने 19 शतक बनाए हैं. क्रिस गेल 25 शतकों के साथ इस सूची में सबसे आगे हैं.

सभी मान्यता प्राप्त टीमों के खिलाफ शतक बनाने वाले पहले खिलाड़ी

शाई होप सभी 12 टेस्ट खेलने वाले देशों के खिलाफ सभी फॉर्मैट्स में शतक बनाने वाले पहले खिलाड़ी भी बने. उनकी पारी में 13 चौके और 4 छक्के शामिल थे.

इन दिग्गजों को भी छोड़ा पीछे

पूर्व भारतीय बल्लेबाज राहुल द्रविड़ उस समय सभी 10 टेस्ट खेलने वाले देशों में और सभी 9 टेस्ट खेलने वाले देशों के खिलाफ टेस्ट शतक बनाने वाले पहले खिलाड़ी थे. द्रविड़ के संन्यास लेने के बाद 2017 में अफगानिस्तान और आयरलैंड को टेस्ट दर्जा मिला. सचिन तेंदुलकर ने भी उन सभी 9 टीमों के खिलाफ टेस्ट शतक बनाया जो उनके संन्यास लेने तक टेस्ट क्रिकेट खेल रही थीं.

विराट कोहली ने आयरलैंड के खिलाफ आज तक एक भी शतक नहीं जड़ा है.

होप ने 6,000 वनडे रनों का आंकड़ा भी पार कर लिया है और इस मुकाम तक पहुंचने वाले 7वें वेस्टइंडीज खिलाड़ी बन गए हैं. वह विव रिचर्ड्स के बाद 147 मैचों में यह उपलब्धि हासिल करने वाले कैरेबियाई खिलाड़ी हैं.

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?