Who is Nishant Kumar: JDU चीफ नीतीश कुमार रिकॉर्ड 10वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेने वाले हैं. कुमार करीब दो दशकों से राज्य की सत्ता में हैं,बिहार चुनाव में 2025 में भी NDA की बड़ी जीत हुई है जिसके बाद, नीतीश कुमार के नेतृत्व में नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह 20 नवंबर को होगा. नीतीश कुमार पटना के गांधी मैदान में 10वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे. लेकिन उनके बेटे इन सब लाइमलाइट से बहुत दूर रहते हैं और उन्होंने कभी चुनाव नहीं लड़ा. आइए जानतें हैं उनके बारे में विस्तार से.
निशांत कुमार का पारिवारिक बैकग्राउंड
निशांत कुमार का जन्म 20/07/1975 को बिहार में हुआ था. इनके पिता का नाम नीतीश कुमार है जो बिहार के वर्तमान CM हैं और मां का नाम मंजू सिन्हा है जिनकी मौत 2007 में ही हो गयी थी.वह अपने माता-पिता की एकलौती संतान हैं अगर जाति की बात करें तो वह हिंदू धर्म के कुर्मी जाति से आते हैं.
निशांत कुमार की शिक्षा
पटना के सेंट कैरेंस से स्कूलिंग के, बाद में मानव भारती इंडिया इंटरनेशनल स्कूल, मसूरी गए उसके बाद बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी मेसरा, रांची से इन्होने अपनी पढ़ाई पुरी की.
निशांत कुमार की शुरुआती जिंदगी और पॉलिटिकल करियर
हालांकि निशांत कुमार की शुरुआती जिंदगी के बारे में ज्यादा कुछ पब्लिक नहीं है, लेकिन वह हाल के सालों तक पॉलिटिकल रूप से इनएक्टिव थे. कहा जाता था कि उनका झुकाव आध्यात्मिक था. हालांकि, पिछले कुछ महीनों में, वह पॉलिटिकल रूप से एक्टिव होते दिख रहे हैं.निशांत कुमार के जेडीयू में शामिल होने की चर्चा पिछले साल से चल रही थी. जेडीयू के कुछ नेता चाहते हैं कि वे पॉलिटिक्स में आएं. 2024 के लोकसभा चुनाव से ठीक पहले निशांत के पॉलिटिकल डेब्यू की चर्चाओं ने जोर पकड़ लिया था.
निशांत कुमार की नेट वर्थ
अगर हम इनके नेट वर्थ की बात करें तो एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, निशांत कुमार की कुल नेट वर्थ ₹3.61 करोड़ आंकी गई है. इसमें ₹1.63 करोड़ की चल संपत्ति और ₹1.98 करोड़ की अचल संपत्ति शामिल है. इसका कारण यह है कि CM नीतीश कुमार की पत्नी और निशांत कुमार की मां मंजू सिन्हा ने अपनी सारी संपत्ति, जिसमें रिटायरमेंट बेनिफिट्स जैसे PF, ग्रेच्युटी और दूसरी रकम शामिल हैं, निशांत कुमार के नाम पर ट्रांसफर कर दी थी.