Live
Search
Home > खेल > Shubman Gill injury: गुवाहाटी टेस्ट से बाहर शुभमन गिल! कप्तान की चोट से टीम इंडिया मुश्किल में, इस खिलाड़ी को मिला चांस

Shubman Gill injury: गुवाहाटी टेस्ट से बाहर शुभमन गिल! कप्तान की चोट से टीम इंडिया मुश्किल में, इस खिलाड़ी को मिला चांस

Guwahati Test: टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है - कप्तान शुभमन गिल गर्दन की चोट के कारण गुवाहाटी टेस्ट से बाहर हो गए हैं. उनकी रिकवरी में और समय लग सकता है, जिससे ODI सीरीज में भी उनका खेलना मुश्किल हो सकता है.

Written By: Mohd. Sharim Ansari
Last Updated: November 20, 2025 13:33:22 IST

India vs South Africa Test: टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल गुवाहाटी में साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं, जिससे मेजबान टीम को सीरीज़ के आखिरी मैच से पहले बड़ा झटका लगा है. गिल, जो गर्दन में चोट लगने के कारण कोलकाता में पहले टेस्ट की दूसरी इनिंग में नहीं खेल पाए थे, टीम के साथ असम गए थे, लेकिन शनिवार को मैदान पर नहीं उतरेंगे. ईडन गार्डन्स में दूसरे दिन गिल को लगी चोट की वजह से उन्हें भारत के 124 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए बाहर बैठना पड़ा, जिससे यह लक्ष्य पूरा नहीं हो सका और भारत 30 रनों से मैच हार गया.

मेडिकल टीम ने दी सलाह

हालांकि 26 साल के गिल को कोलकाता के एक हॉस्पिटल से छुट्टी मिल गई थी और गुवाहाटी पहुंचने पर वह बिना नेक ब्रेस के दिखे, लेकिन मेडिकल टीम ने उन्हें 5 दिन के मैच की फिजिकल इंटेंसिटी में न डालने की सलाह दी. NDTV की एक रिपोर्ट के मुताबिक, गिल खेलने के लिए बेताब थे, लेकिन हालत बिगड़ने का खतरा बहुत ज़्यादा माना गया.

ओपनिंग में बदलाव, इस खिलाड़ी को मिलेगा मौका

रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि भारत टॉप पर खाली जगह भरने के लिए 24 साल के साई सुदर्शन को मौका देगा. बाएं हाथ के इस खिलाड़ी ने जून में इंग्लैंड में डेब्यू किया था, और अब तक 5 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 30.33 की औसत से 273 रन बनाए हैं. अक्टूबर में वेस्टइंडीज के खिलाफ उनकी आखिरी पारी में उन्होंने 87 रन बनाए थे, और टीम मैनेजमेंट का मानना ​​है कि उनका मिजाज हाई-स्टेक सिचुएशन के हिसाब से सही है.

गिल का इंजरी मैनेजमेंट अब शायद मौजूदा मैच के बाद भी चलेगा. न्यूज एजेंसी PTI ने बताया कि भारतीय कप्तान को ठीक होने और रिहैबिलिटेशन के लिए कम से कम 10 दिन और लग सकते हैं, जिससे 30 नवंबर को रांची में शुरू होने वाली ODI सीरीज में उनका खेलना बहुत मुश्किल है. चूंकि इस सीरीज में खास दांव पर कुछ नहीं है, इसलिए उम्मीद है कि सिलेक्टर्स उन्हें T20 सीरीज से पहले आराम देंगे.

यह चोट ऐसे समय में आई है जब लीडरशिप का भी नाजुक समय है. ODI के वाइस-कैप्टन श्रेयस अय्यर अभी भी अपनी ही चोट से उभर रहे हैं, इसलिए मैनेजमेंट कप्तानी में टेम्पररी बदलाव को लेकर सावधान है, जिससे केएल राहुल या अक्षर पटेल के लिए कामचलाऊ रोल का रास्ता खुल सकता है. भारत ने गुवाहाटी टेस्ट से पहले अपनी टीम को मजबूत किया है, जिसमें नीतीश कुमार रेड्डी को जल्दी शामिल किया गया है और साई सुदर्शन और देवदत्त पडिक्कल को भी टीम में रखा गया है.

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?