Vivah Panchami Date 2025: विवाह पंचमी का दिन हिंदू धर्म में बेहद खास माना जाता है, क्योंकि इस तिथि को त्रेतायुग में प्रभु श्रीराम और माता सीता का विवाह हुआ था. इसी दिन ही भगवान राम ने मिथिला में शिव धनुष को तोड़ा था और माता सीता ने उनके गले में वरमाला डाली थी. इसलिए विवाह पंचमी को राम और सीता जी के विवाह का वर्षगांठ के तौर पर मनाया जाता है. चलिए जानते हैं इस साल 2025 में विवाह पंचमी कब है? इस दिन का शुभ मुहूर्त क्या है?
कब है विवाह पंचमी? (Kab Hai Vivah Panchami 2025?)
वैदिक पंचांग के अनुसार, हर साल मार्गशीर्ष माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि पर विवाह पंचमी मनाई जाती हैं. साल 2025 में मार्गशीर्ष माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि 24 नवंबर के दिन रात 9 बजकर 22 मिनट पर शुरू हो रही है, जो अगले दिन 25 नवंबर को रात 10 बजकर 56 मिनट पर समाप्त होगी. ऐसे में उदयातिथि के आधार पर विवाह पंचमी 25 नवंबर दिन मंगलवार के दिन है.
विवाह पंचमी पर पड़ रहा है एक शुभ योग और एक अशुभ योग
हिंदू पंचांग के अनुसार विवाह पंचम के दिन बेहद रवि योग पड़ रहा है. जो विवाह पंचम के दिन रात में 11 बजकर 57 मिनट से बनेगा और अगले दिन 26 नवंबर को सुबह 6 बजकर 53 मिनट तक रहेगा. ज्योतिष दृष्टि के अनुसार रवि योग को बेहद पवित्र और शुभ माना जाता है. यह अत्यंत शुभ योग तब बनता है जब चंद्रमा का नक्षत्र सूर्य के नक्षत्र से चौथे, छठे, नौवें, दसवें और तेरहवें स्थान पर होता है. रवि योग में किए गए हर कार्य में सफलता मिलती है और बेहद लाभ होता है. इसके अलाव रवि योग में सभी प्रकार के दोष मिट जाते हैं क्योंकि इसमें सूर्य का प्रभाव अधिक होता है. इसके अलावा विवाह पंचमी के दिन गण्ड योग भी बन रहा है, जो प्रात:काल से लेकर दोपहर 12 बजकर 50 मिनट तक है. ज्योतिष दृष्टि से इस योग को बेहद अशुभ माना जाता है. गण्ड योगका शाब्दिक अर्थ है “गाँठ” या “उलझन” है. इसलिए इस योग में किए गए कार्यों में बाधाएँ और कठिनाइयाँ आती है। इस योग का निर्माण तब होता है जब चंद्रमा कुछ निश्चित नक्षत्रों (जैसे गण्डमूल नक्षत्र) में होता है.
विवाह पंचमी शुभ मुहूर्त (Vivah Panchami 2025 Shubh Muhurat)
- ब्रह्म मुहूर्त: सुबह 05:04 बजे से सुबह 05:58 बजे तक
- अभिजीत मुहूर्त: सुबह 11:47 बजे से दोपहर 12:29 बजे तक.
- निशिता मुहूर्त: देर रात 11 बजकर 42 मिनट से 12 बजकर 35 मिनट तक.
Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियों का हम यह दावा नहीं करते कि ये जानकारी पूर्णतया सत्य एवं सटीक है. पाठकों से अनुरोध है कि इस लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें. India News इसकी सत्यता का दावा नहीं करता है.