Live
Search
Home > मनोरंजन > मेजर मुकुंद पर बनी फिल्म ‘अमरान’ गोल्डन पीकॉक अवार्ड के लिए नॉमिनेट! जानिए क्या है कहानी, कमल हासन ने किया रिएक्ट

मेजर मुकुंद पर बनी फिल्म ‘अमरान’ गोल्डन पीकॉक अवार्ड के लिए नॉमिनेट! जानिए क्या है कहानी, कमल हासन ने किया रिएक्ट

बॉलिवुड और साउथ के मशहुर एक्टर कमल हासन ने IFFI में ओपनिंग फीचर बनी फिल्म 'अमरान' की टीम को बधाई दी है. फिल्म 'अमरान' को गोल्डन पीकॉक अवार्ड के लिए भी नॉमिनेट किया गया है.

Written By: Chhaya Sharma
Last Updated: November 20, 2025 16:34:17 IST

हाल में रिलीज हुई मेजर मुकुंद वरदराजन के जीवन पर आधारित फिल्म ‘अमरान’, IFFI में ओपनिंग फीचर बनी हैं, इस फिल्म को 56वें अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव ( IFFI ) में भारतीय पैनोरमा सेक्शन की ओपनिंग फिल्म चुना गया है. इतना ही नहीं, फिल्म ‘अमरान’ को गोल्डन पीकॉक अवार्ड के लिए भी नॉमिनेट किया गया है.इस खास मौके पर बॉलिवुड और साउथ के मशहुर एक्टर कमल हासन ने फिल्म की पूरी टीम को बधाई दी है.

कमल हासन ने सोशल माीडिया पर दी टीम को बधाई

कमल हासन ने सोशल मीडिया पर फिल्म ‘अमरान’ का एक पोस्टर शेयर किया और  लिखा कि “मुझे बेहद गर्व है कि अमर शहीद मेजर मुकुंद वरदराजन की कहानी, जो भारत की आत्मा को झकझोर देती है, वो अब दुनिया भर में गूंजेंगी.” कमल हासन ने आगे लिखा- “मुझे बेहद खुशी हो रही है कि #Amaran को इंटरनेशनल कॉम्पिटिशन में गोल्डन पीकॉक अवार्ड के लिए नॉमिनेट किया है और यह 56वें अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव, गोवा में भारतीय पैनोरमा सेक्शन की ओपनिंग फीचर फिल्म होगी. जूरी का आभारी हूं और सभी साथी नॉमिनी को बधाई. @IFFIGoa @nfdcindia @MIB_India. यह फिल्म @Rajkumar_KP की है. टीम को बधाई – @Siva_Kartikeyan, @Sai_Pallavi92, @gvprakash, #Mahendran, और @RKFI और @turmericmediaTM की पूरी टीम.” 



“इंडियाज मोस्ट फियरलेस: ट्रू स्टोरीज ऑफ मॉडर्न मिलिट्री हीरोज” पर बनी है फिल्म 

बता दें कि हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘अमरन’ शिव अरोर और राहुल सिंह की किताब “इंडियाज मोस्ट फियरलेस: ट्रू स्टोरीज ऑफ मॉडर्न मिलिट्री हीरोज” पर बनाई गई है. इस इस किताब में मेजर मुकुंद वरदराजन पर एक चैप्टर दिया गया है. जिसमें इंदु अपने दिवंगत पति मुकुंद के जीवन और करियर की यादों में घिरी हुई है और अपने पति की तरफ से अशोक चक्र पुरस्कार लेने जा रही है. इस फिल्म में शिवकार्तिकेयन ने मेजर मुकुंद वरदराजन का किरदार निभाया हैं और साउथ एक्ट्रेस साई पल्लवी ने मुकुंद की पत्नी इंदु रेबेका वर्गेस का किरदार निभाया है. फिल्म में राहुल बोस, भुवन अरोड़ा, हेताक्षी वी, लालू, अनु थान, श्रीकुमार, श्यामप्रसाद, श्याम मोहन, पॉल टी. बेबी, राजू राजप्पन, शैला दास और गीता कैलाशम जैसे पॉपुलर कलाकार नजर आए हैं. वहीं कमल हासन, विवेक और आर. महेंद्रन, कृष्णानी ने फिल्म को प्रोड्यूस किया है. फिल्म ‘अमरन’ साल 2024 की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तमिल फिल्म है.

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?