Vastu Tips: अगर आप अपने घर में खुशियां लाना चाहते हैं, तो घर बनाते या खरीदते समय वास्तु से जुड़ी कुछ बातों पर ध्यान देना होगा, हर कोई चाहता है कि उसके घर में शांति, खुशहाली, ताकि इसे नेगेटिव एनर्जी से बचाया जा सके. इनमें सबसे जरूरी है मेन दरवाजा. वास्तु शास्त्र के अनुसार, दरवाजे की दिशा आपकी कुंडली में एक अहम हिस्सा बन जाती है. घर से निकलते समय आप जिस दिशा में मुंह करते हैं, वही दरवाजे की दिशा होती है. दरवाजे की दिशा के आधार पर एक खास ग्रह पूरे घर पर असर डालता है. अगर वह ग्रह आपके लिए अच्छा है, तो मेन दरवाजा फायदेमंद होगा.
पूरब की तरफ मेन दरवाजा
वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर का पूरब का दरवाजा सबसे अच्छा दरवाजा माना जाता है. अगर आपका मंगल खराब स्थिति में है, तो यह दरवाजा घर में कर्ज बढ़ा सकता है.
पश्चिम की तरफ मेन दरवाजा
वास्तु शास्त्र के अनुसार, ऐसा दरवाजा घर में पैसे आने के लिए बहुत शुभ होता है. लेकिन, अगर आपकी कुंडली में बुध अच्छी स्थिति में नहीं है, तो इससे घर में पैसे की कमी हो सकती है.
उत्तर की तरफ मेन दरवाजा
वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर की उत्तर दिशा में दरवाजा तरक्की के लिए अच्छा होता है. लेकिन, अगर दरवाजे के सामने वेध हो, तो ऐसा दरवाजा जीवन में गरीबी लाता है.
दक्षिण दिशा
वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर की दक्षिण दिशा में मेन दरवाजा जीवन में संघर्ष बढ़ाता है. अगर कुंडली में शनि और मंगल की स्थिति अच्छी हो, तो यह दरवाजा बहुत लाभदायक होता है.
दक्षिण -पूर्व कोना
वास्तु शास्त्र के अनुसार, अगर घर का मेन दरवाज़ा साउथ-ईस्ट कोने में बना हो, तो इससे खुशहाली और पैसा आता है. अगर कुंडली में आग का तत्व ज़्यादा है, तो यह दरवाज़ा जीवन में अनहोनी की संभावना को बढ़ाता है.
उत्तर- पूर्व कोना
अगर घर का मेन दरवाजा नॉर्थ-ईस्ट कोने में बना हो, तो इसे बहुत शुभ माना जाता है. अगर आपके कुंडली में बृहस्पति अच्छी स्थिति में नहीं है, तो इस दिशा में दरवाजा होने से गंभीर बीमारी का खतरा रहता है.
मेन दरवाजा और वास्तु शास्त्र
वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर का मेन दरवाजा हमेशा साफ रखना चाहिए. इस दरवाजे पर रेगुलर आम के पत्तों की माला चढ़ानी चाहिए. इसके अलावा, मेन दरवाजे के अंदर भगवान गणेश की तस्वीर लगानी चाहिए और बाहर की तरफ अनार और शमी का पेड़ लगाना चाहिए. इससे मेन दरवाजे की शुभता बनी रहती है.