Live
Search
Home > खेल > World Boxing Cup 2025 Final: निकहत ज़रीन की सुनहरी वापसी, वर्ल्ड बॉक्सिंग कप में इन सितारों ने गोल्ड मेडल जीत मनवाया लोहा

World Boxing Cup 2025 Final: निकहत ज़रीन की सुनहरी वापसी, वर्ल्ड बॉक्सिंग कप में इन सितारों ने गोल्ड मेडल जीत मनवाया लोहा

Nikhat Zareen Gold Medal: पेरिस ओलंपिक्स 2024 के बाद लंबी खामोशी तोड़ते हुए निकहत ज़रीन ने वर्ल्ड बॉक्सिंग कप फाइनल्स में गोल्ड मेडल अपने नाम किया. यह उनकी 21 महीनों में पहली बड़ी जीत है.

Written By: Mohd. Sharim Ansari
Last Updated: November 20, 2025 20:51:18 IST

India Women Boxing Results: नई दिल्ली में चल रहे वर्ल्ड बॉक्सिंग कप फाइनल्स 2025 में भारतीय बॉक्सर्स ने बहुत अच्छा परफॉर्म किया. निकहत ज़रीन ने महिलाओं की 51 kg कैटेगरी में गोल्ड मेडल जीता. निकहत ने गोल्ड मेडल मैच में चीनी ताइपे की झुआन यी गुओ को 5-0 से हराया. भारत ने मौजूदा टूर्नामेंट में 7 गोल्ड मेडल जीते हैं. मीनाक्षी हुड्डा (48 kg), प्रीति पवार (54 kg), जैस्मीन लैम्बोरिया (57 kg), परवीन हुड्डा (60 kg), अरुंधति (70 kg), और नूपुर श्योराण (80+ kg) ने भी गोल्ड मेडल जीते.

21 महीनों बाद मिली कामयाबी

पेरिस ओलंपिक्स 2024 से जल्दी बाहर होने के बाद, निकहत ज़रीन ने बहुत कम मैच खेले हैं. निकहत ने इस साल वर्ल्ड चैंपियनशिप में भी हिस्सा लिया था, जहां वह क्वार्टर फाइनल में तुर्की की बुसे नाज़ काकिरोग्लू से हार गईं. यह निकहत का 21 महीनों में पहला मेडल है. इससे पहले उन्होंने फरवरी 2024 में स्ट्रैंड्जा मेमोरियल बॉक्सिंग टूर्नामेंट में सिल्वर मेडल जीता था.

जहां महिला बॉक्सरों ने गोल्ड मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया, वहीं पुरुष बॉक्सर फाइनल में पहुंचने के बावजूद गोल्ड से चूक गए और उन्हें सिल्वर से ही संतोष करना पड़ा. अभिनाश जामवाल पुरुषों के 65 kg फाइनल में जापान के शियोन निशियामा से हार गए, और सिल्वर मेडल जीता.

ये खिलाड़ी भी फाइनल से चूके

अंकुश पंघल भी पुरुषों के 80 kg फाइनल में इंग्लैंड के शिट्टू ओलाडिमेजी से हार गए, और उन्हें सिल्वर मेडल से ही संतोष करना पड़ा. जदुमणि सिंह पुरुषों के 50 kg फाइनल में उज्बेकिस्तान की असिलबेक जलीलोवा से करीबी मुकाबले में हार गए, और उन्हें भी सिल्वर मेडल मिला. पवन बर्तवाल भी 55 kg फाइनल में हार गए.

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?