Live
Search
Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > UP में इस दिन मिलेगी तेग बहादुर बलिदान दिवस की छुट्टी, जानें क्या हैं इसकी पीछे की वजह

UP में इस दिन मिलेगी तेग बहादुर बलिदान दिवस की छुट्टी, जानें क्या हैं इसकी पीछे की वजह

Yogi Government on guru tegh Bahadur Holiday: गुरु तेग बहादुर बलिदान दिवस की छुट्टी को लेकर योगी सरकार ने बड़ा बदलाव किया है, ऐसे में जानें कि अब इस दिन की छुट्टी कब मिलेगी.

Written By: shristi S
Last Updated: November 21, 2025 08:52:20 IST

Guru Tegh Bahadur Martyrdom Day Holiday: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में सीएम योगी (CM Yogi) ने गुरु तेग बहादुर बलिदान दिवस (Guru Tegh Bahadur Martyrdom Day) के दिन पड़ने वाली छुट्टी में बड़ा बदलाव किया है, जिससे अब सोमवार 24 नंवबर की जगह 25 नंवबर यानी मंगलवार को स्कूल, कॉलेजों और सरकारी ऑफिस की छुट्टियां रहेगी. अब चलिए जानें कि योगी सरकार (Yogi Government) ने यह बदलाव क्यों किया है. 

क्या आया था ऑर्डर में?

प्रिंसिपल सेक्रेटरी मनीष चौहान ने एक ऑर्डर जारी किया जिसमें कहा गया है कि सोमवार, 24 नवंबर को श्री गुरु तेग बहादुर का शहीदी दिवस है. इस मौके पर पब्लिक हॉलिडे होता है, लेकिन इस बार उत्तर प्रदेश में 24 नवंबर की जगह मंगलवार, 25 नवंबर को छुट्टी घोषित की गई है. ऑर्डर के मुताबिक, 25 नवंबर को सभी प्राइवेट स्कूल, सरकारी स्कूल, कॉलेज, एजुकेशनल इंस्टीट्यूशन और सरकारी ऑफिस बंद रहेंगे.

क्यों लिया योगी सरकार ने यह बदलाव?

योगी सरकार (Yogi Government) ने स्टूडेंट्स और कर्मचारियों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है। अगर 24 नवंबर को छुट्टी होती तो सरकारी ऑफिस में काम करने वाले कर्मचारियों और स्टूडेंट्स को दिक्कत होती। असल में, 23 नवंबर को रविवार है। इसलिए, अगर 24 नवंबर को छुट्टी होती तो उन्हें 23 और 24 नवंबर को मिलाकर छुट्टी मिलती। इससे कर्मचारियों और स्टूडेंट्स को फायदा होता। लेकिन, योगी सरकार के बदले हुए फैसले ने सभी की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है।

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?