Live
Search
Home > राज्य > बांग्ला > Kolkata Earthquake: भूकंप से तेज झटकों से कांपा कोलकाता, घर छोड़कर बाहर निकले लोग; बांग्लादेश रहा केंद्र

Kolkata Earthquake: भूकंप से तेज झटकों से कांपा कोलकाता, घर छोड़कर बाहर निकले लोग; बांग्लादेश रहा केंद्र

Earthquake in Kolkata: बांग्लादेश के ढाका में 5.5 तीव्रता के झटके महसूस हुए हैं. भुकंप का केंद्र नरसिंगडी में था. कोलकाता का उत्तरी क्षेत्र भी इसके प्रभाव में आया. यहां पर भी लोगों को भूकंप के झटके महसूस हुए.

Written By: preeti rajput
Last Updated: 2025-11-21 11:16:51

Kolkata Earthquake: आज पश्चिम बंगाल (West Bengal) भूकंप के झटकों से दहल उठा. बंगाल के कई जिलों में भूकंप (Kolkata Earthquake) के झटके महसूस किए गए. पाकिस्तान और बांग्लादेश में भी शुक्रवार सुबह भुकंप के तेज झटके महसूस किए गए. यूरोपियन-मेडिटेरेनियन सीस्मोलॉजिकल सेंटर (EMSC) के अनुसार, भूकंप के झटकों की तीव्रता रिक्टर स्केल पर करीब 5.5 थी. यह झटके सुबह करीब 10.08 मिनट पर महसूस किए गए थे. यह भूकंप करीब 10 किलोमीटर गहराई पर आया था. इससे कई इलाकों में भारी नुकसान की आशंका है. 

राजधानी ढाका रहीं भूकंप का केंद्र 

कोलकाता के अलावा बंगाल के कई जिलों में भूकंप के झटके महसूस हुए हैं, जैसे-  मालदा, नादिया, कूचबिहार, दक्षिण दिनाजपुर और हुगली आदी. यह भूकंप के झटके केवल पश्चिम बंगाल में सीमित नहीं रहे.  त्रिपुरा के कई हिस्सों में भी झटकों को महसूस किया गया. जानकारी के मुताबिक, बांग्लादेश की राजधानी ढाका में सबसे पहले भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. 

पाकिस्तान-अफगानिस्तान में भी भूकंप के झटके

पाकिस्तान में भी सुबह-सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. जिसके कारण कई लोग घबराकर घर के बाहर निकल आए. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.2 दर्ज की गई थी. इस भूकंप का केंद्र मीन से करीब 135 किलोमीटर की गहराई पर स्थित था. हालांकि, भूकंप से किसी तरह के कोई नुकसान की खबर सामने नहीं आई है. वहीं अफगानिस्तान में भी भूकंप के झटके तड़के सुबह महसूस किए गए. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक, बांग्लादेश में भूकंप का पहला झटका रात करीब 1.59 बजे महसूस किया गया. इसका केंद्र लगभग 190 किलोमीटर गहराई पर था. वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान में 5.2 की तीव्रता के साथ भूकंप के झटके महसूस किए गए. 

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?