230
8th Pay Commission HRA Update: केंद्र सरकार (Central Government) ने 8वें वेतन आयोग (8th Pay Commission) के लिए टर्म्स ऑफ़ रेफरेंस (ToR) को मंज़ूरी दे दी है. उम्मीद है कि कमीशन के लिए बनी टीम 18 महीने के अंदर सैलरी और पेंशन बढ़ोतरी के बारे में केंद्र सरकार को रिपोर्ट देगी. कमीशन की रिपोर्ट से पहले केंद्रीय कर्मचारियों के मन में कई सवाल उठ रहे हैं, जिनमें सबसे अहम यह है कि क्या 8वें पे कमीशन के तहत HRA (House Rent Allowance) बंद कर दिया जाएगा. अगर आप भी इस सवाल का जवाब ढूंढ रहे हैं, तो हम आपको बताएंगे कि क्या 8वें पे कमीशन (8th Pay Commission) के तहत HRA-DA बंद कर दिया जाएगा.
क्या HRA-DA बंद कर दिया जाएगा?
एक्सपर्ट्स के मुताबिक, सिर्फ़ TA-DA ही नहीं बल्कि HRA समेत केंद्रीय कर्मचारियों को मिलने वाले दूसरे सभी अलाउंस भी जारी रहेंगे. 8वां पे कमीशन अभी लागू होना बाकी है; तब तक, सभी अलाउंस 7वें पे कमीशन के हिसाब से मिलते रहेंगे. इसके अलावा, हर छह महीने में DA भी बढ़ेगा, जिससे अगले 18 महीनों में तीन बार DA बढ़ेगा. उदाहरण के लिए, अगर हर छह महीने में DA 4% बढ़ाया जाता है, तो 18 महीने बाद DA 12% बढ़ जाएगा। अभी केंद्रीय कर्मचारियों को 58% DA मिलता है। ऐसे में उन्हें 18 महीने बाद 70% DA मिलेगा.
सोशल मीडिया पर फैल रहा ये मैसेज
सोशल मीडिया पर एक मैसेज फैल रहा है कि 8th Pay Commission लागू होने के बाद रिटायर्ड कर्मचारियों और पेंशनर्स का महंगाई भत्ता (DA) और Pay Commission का फायदा बंद कर दिया जाएगा. हालांकि, सरकार ने साफ किया है कि ऐसा कोई प्लान नहीं है. फाइनेंस मिनिस्ट्री ने कहा कि DA और दूसरे अलाउंस पहले की तरह मिलते रहेंगे और फाइनेंस एक्ट 2025 का उन पर कोई असर नहीं पड़ेगा. सरकार के इस बयान से यह साफ हो गया कि 8th Pay Commission लागू होने के बाद HRA समेत अलाउंस बंद नहीं किए जाएंगे.