Live
Search
Home > देश > RRB NTPC UG Results 2025: जारी हुआ आरआरबी एनटीपीसी यूजी का परिणाम, इस तरह चेक करे अपना नाम

RRB NTPC UG Results 2025: जारी हुआ आरआरबी एनटीपीसी यूजी का परिणाम, इस तरह चेक करे अपना नाम

RRB NTPC UG Results 2025: आज रेलवे ने आरआरबी एनटीपीसी यूजी के सीबीटी-1 का परिणाम जारी  कर दिया है , अगर आप भी इस परीक्षा में शामिल हुये थे तो अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिज्लट देख सकतें हैं.

Written By: Shivashakti narayan singh
Edited By: Rakesh Tiwari
Last Updated: 2025-11-21 15:50:44

RRB NTPC UG Results 2025: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) ने NTPC अंडरग्रेजुएट एग्जाम के रिजल्ट घोषित कर दिए हैं. रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने NTPC UG फेज 1 CBT एग्जाम के रिजल्ट जारी कर दिए हैं. रिजल्ट के अलावा, बोर्ड ने भर्ती प्रक्रिया के अगले चरण के लिए चुने गए उम्मीदवारों के रोल नंबर भी जारी कर दिए हैं. CBT-2 के लिए कुल 3,708 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया है. इसे बोर्ड की वेबसाइट rrb.gov.in पर जाकर चेक किया जा सकता है. रिजल्ट को लेकर अटकलों के बीच, RRB NTPC के एक सीनियर अधिकारी ने संकेत दिया था कि आज NTPC रिजल्ट अपलोड करने की कोशिश की जा रही है. अब, रिजल्ट जारी कर दिए गए हैं.

कुल 3708 उम्मीदवार सफल

अधिकारिक वेबसाइट पर जारी सुची के अनुसार कुल 3708 उम्मीदवार सफल रहें और अब उन्हें सीबीटी-2 की परीक्षा में बैठने का मौका मिलेगा.

पास होने के लिए इतना नंबर था जरुरी

सीबीटी-1 की CBT-1 एग्जाम 7 अगस्त से 9 सितंबर 2025 तक कई एग्जाम सेंटर्स पर हुआ था. एग्जाम पास करने के लिए कैंडिडेट्स को कम से कम मिनिमम क्वालिफाइंग पर्सेंटाइल लाना होगा, यानी जनरल और EWS के लिए 40%, OBC और SC के लिए 30% और ST के लिए 25%.

कैसे चेक करें कि आपका नाम लिस्ट में है या नहीं

CBT-2 के लिए चुने गए कैंडिडेट्स के रोल नंबर रिजल्ट PDF में शेयर किए गए हैं. अपने एडमिट कार्ड में अपना रोल नंबर चेक करें और यह पता लगाने के लिए कि आप CBT-2 के लिए चुने गए हैं या नहीं, यहां दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें.

  • ऑफिशियल वेबसाइट rrb.gov.in या अपने रीजन के हिसाब से RRB वेबसाइट पर जाएं.

  • नोटिफिकेशन सेक्शन पर क्लिक करें, “RRB NTPC UG रिजल्ट 2025″ टाइटल वाले लिंक को ढूंढें और उस पर क्लिक करें.

  • आपको एक पेज पर भेजा जाएगा जिसमें अगले स्टेज के लिए चुने गए कैंडिडेट्स के रोल नंबर दिखाए जाएंगे.

  • कीबोर्ड शॉर्टकट Ctrl + F का इस्तेमाल करके अपना रोल नंबर ढूंढें.

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?