Bihar Minister Protfolio: बिहार में नई सरकार के शपथ ग्रहण के बाद मंत्रियों के विभागों का बंटवारा हो गया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और सम्राट चौधरी के बीच आधे घंटे की मीटिंग के बाद बिहार कैबिनेट में विभागों की लिस्ट गवर्नर को सौंप दी गई. यह नीतीश कुमार कैबिनेट में एक बड़ा बदलाव है. दरअसल, कई सालों के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सम्राट चौधरी को होम मिनिस्टर बनाया है, जबकि विजेंद्र यादव को फाइनेंस की जिम्मेदारी दी गई है. जनरल एडमिनिस्ट्रेशन समेत बाकी विभाग नीतीश कुमार अपने पास रखेंगे.
सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा एक बार फिर बिहार के डिप्टी चीफ मिनिस्टर
मंत्रियों के बीच विभागों के बंटवारे के बाद कैबिनेट मीटिंग बुलाई जाएगी. नई बिहार कैबिनेट में विभागों के बंटवारे में सीनियर मंत्रियों के अनुभव और क्षेत्रीय और जातिगत बैलेंस का ध्यान रखा गया है. कई मंत्रालय पुराने चेहरों के पास ही रखे गए हैं. सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा एक बार फिर बिहार के डिप्टी चीफ मिनिस्टर के तौर पर काम करेंगे.
गृह विभाग इस बार BJP को मिला
20 सालों यह पहली बार है कि नीतीश के पाले में गृह विभाग नहीं है इस बार यह बीजेपी को मिला है और इसकी जिम्मेदारी सम्राट चौधरी को सौंपी गयी है.
सम्राट चौधरी को गृह विभाग
- विजय कुमार सिन्हा को भूमि एवं राजस्व विभाग खान एवं भू-तत्व विभाग
- मंगल पाण्डे को स्वास्थ्य विभाग
- दिलीप जयसवाल को विधि विभाग और उद्योग विभाग
- नितिन नवीन को पथ निर्माण विभाग
- रामकृपाल यादव को नगर विकास एवं आवास विभाग और कृषि विभाग
- संजय टाइगर को श्रम संसाधन विभाग
- अरुण शंकर प्रसाद को पर्यटन विभाग कला
- सुरेन्द्र मेहता को पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग
- नारायण प्रसाद को आपदा प्रबंधन विभाग
- रमा निषाद को पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग
- लखेन्द्र पासवान को पृथक जाति एवं पृथक जनजाति कल्याण विभाग
- श्रेयसी सिंह को सूचना प्राद्यौगिकी विभाग और खेल विभाग
- प्रमोद चंद्रवंशी को सहकारिता विभाग पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग मिला है
अन्य मंत्रियों को शिक्षा, स्वास्थ्य, जल संसाधन, कृषि, उद्योग और अन्य महत्वपूर्ण विभाग सौंपे गए हैं.