IND vs SA 2nd Test: गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच 22 नवंबर को खेला जाएगा. टीम इंडिया 1-0 से पीछे है इसलिए इस सीरीज को ड्रॉ कराने के लिए भारत को किसी भी किमत में ये मैच जीतना होगा.
टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा
कप्तान शुभमन गिल दूसरा टेस्ट नहीं खेलेंगे. गिल की जगह ऋषभ पंत कप्तान होंगे. यह भारत के लिए पंत की पहली टेस्ट कप्तानी होगी. टीम मैनेजमेंट ने गिल को रिलीज कर दिया है. कोलकाता टेस्ट मैच के दौरान शॉट खेलते समय गिल की गर्दन में चोट लग गई थी. इसके बाद उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया. इलाज के बाद शुभमन गिल इंडियन टीम के साथ गुवाहाटी गए, लेकिन टीम मैनेजमेंट ने अब उन्हें छुट्टी दे दी है.
मैच कितने बजे शुरू होगा और आप इसे लाइव कहां देख सकते हैं?
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट मैच 22 से 26 नवंबर, 2025 तक गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. यह इस स्टेडियम में खेला जाने वाला पहला टेस्ट मैच होगा. मैच सुबह 9:00 बजे IST से शुरू होगा. भारत में टेस्ट मैच आमतौर पर सुबह 9:30 बजे शुरू होते हैं, लेकिन गुवाहाटी में मैच जल्दी शुरू करने का फैसला किया गया है. गुवाहाटी में जल्दी सूरज उगने और सूरज डूबने की वजह से मैच सुबह 9:00 बजे शुरू होगा. बरसापारा स्टेडियम की पिच बैटिंग के लिए अच्छी मानी जाती है. मैच के तीसरे और चौथे दिन स्पिनर्स को भी मदद मिल सकती है. इस मैदान पर टॉस जीतकर पहले बैटिंग करना अच्छा ऑप्शन होगा. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरे टेस्ट मैच का लाइव ब्रॉडकास्ट आप टीवी और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं. लाइव ब्रॉडकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा. आप मैच को DD स्पोर्ट्स पर भी देख सकते हैं. आप मैच को Jiohotstar ऐप और वेबसाइट पर ऑनलाइन देख सकते हैं.
दोनों टीमों के अब तक के प्रदर्शन पर एक नजर
- भारत और साउथ अफ्रीका के बीच कुल 45 टेस्ट मैच खेले गए हैं.
टीम इंडिया ने 16 मैच जीते हैं.
साउथ अफ्रीका ने भारत को 19 मैचों में हराया है.
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच भारतीय सरजमीं पर 20 टेस्ट मैच खेले गए हैं.
टीम इंडिया ने घर में 11 टेस्ट मैच जीते हैं और 6 हारे हैं.
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच घरेलू सरजमीं पर तीन मैच ड्रॉ रहे हैं.
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 10 मैच ड्रॉ रहे हैं.
भारत बनाम साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज़ के लिए टीमें
भारत: शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उप-कप्तान, विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, नीतीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, आकाश दीप.
साउथ अफ्रीका: टेम्बा बावुमा (कप्तान), कॉर्बिन बॉश, डेवाल्ड ब्रेविस, टोनी डी ज़ोरज़ी, ज़ुबैर हमज़ा, साइमन हार्मर, मार्को जॉनसन, केशव महाराज, एडेन मार्करम, वियान मुल्डर, सेनुरन मुथुसामी, कगिसो रबाडा, रयान रिकेल्टन, ट्रिस्टन स्टब्स, और काइल वेरेन.