Benefits Of Moon Charged Water : अच्छी सेहत के लिए हम सभी न जाने क्या-क्या करते हैं. कई लोद तो मार्केट में उपलब्ध मंहगे प्रोडक्ट्स पर भी भरोसा करने लगते हैं. यूट्यूब पर एक्सपर्ट के टिप्स और नानी नुस्खे सभी चीजें लोग केवल अच्छी सेहत के लिए अपना लेते हैं. हालांकि ज्यादातर मामलों में यह फायदेमंद साबित नहीं होता है. या फिर केवल कुछ ही समय के लिए फायदा होता है. इसके कई कारण हो सकते हैं.
मून चार्ज वॉटर का कमाल
एक ऐसा ही कमाल का नुस्का है मून चार्ज वॉटर (Moon Charged Water). यह किसी जादूई पानी से कम नहीं है. आयुर्वेद में फिजिकल और इमोशनल हेल्थ के लिए इसे वरदान बताया गया है. अगर आपको इस जादूई पानी के बारे में जानकारी नहीं है, तो आज हम आपको इसके फायदे के साथ-साथ इसे कैसे तैयार करें, वह भी बताएंगे.
कब करें मून वॉटर तैयार
मून वॉटर बनाने का सबसे अच्छा समय पूर्णिमा का होता है. इस दिन चंद्रमा की ऊर्जा सबसे ज्यादा होती है. हालांकि अमावस्या पर भी इस पानी को तैयार किया जा सकता है. लेकिन चंद्र ग्रहण के दौरान कभी भी पानी तैयार नहीं करना चाहिए. पूर्णिमा के दिन चांद की ऊर्जा, स्पष्टता और अभिवृद्धि अपने चरम पर होती है. वहीं अमावस्या नई ऊर्जा, शुरूआत और आत्म निरीक्षण का दिन होता है.
कैसे तैयार करें moon charged water?
- साफ पानी के स्रोत का इस्तेमाल करें.
- पानी को कांच के बर्तन में रखना अच्छा होता है.
- मून वॉटर बनाने से पहले, अपनी मंशा तय कर लें.
- बर्तन को बाहर वहां रखें जहां चंद्रमा की सीधी रोशनी उस पर पड़े.
- ध्यान रहे कि बर्तन सुरक्षित और स्वच्छ स्थान पर हो.
- पानी के पास बैठकर अपनी मंशा या प्रार्थना एक बार फिर से वापस दोहराएं.
- पानी को पूरी रात चंद्रमा की रोशनी में रखें.
- सुबह सूर्य निकलने से पहले पानी वहां से उठा लें.
- पानी को कुछ समय के लिए आप स्टोर भी कर के रख सकते हैं.
‘मून चार्ज वॉटर‘ के फायदे
- हेल्दी रहने का बेहतरीन तरीका
- टाइम पर आएंग पीरियड
- PCOS की समस्या के लिए भी फायदेमंद
- स्किन को लंबे समय तक जवां रखने में कारगार