Maharashtra Accident: महाराष्ट्र के अंबरनाथ में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां अंबरनाथ में शुक्रवार शाम हुए भीषण सड़क हादसे में 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 4 लोग घायल बताए जा रहे हैं. मृतकों में अंबरनाथ नगर परिषद के दो कर्मचारी और एक 17 वर्षीय युवक शामिल है.
किरण चौबे ने दी जानकारी
मिली जानकारी के अनुसार शिवसेना की महिला उम्मीदवार किरण चौबे अपने ड्राइवर लक्ष्मण शिंदे के साथ चुनाव प्रचार के लिए बुवा पाडा क्षेत्र में जा रही थीं. रास्ते में अचानक ड्राइवर शिंदे को हार्ट अटैक आ गया, जिससे कार का नियंत्रण पूरी तरह छूट गया. अनियंत्रित कार डिवाइडर को पार करते हुए लगभग चार से पाँच वाहनों से टकराई ऐसा शिवसेना की उम्मीदवार किरण चौबे ने पुलिस को बताया.
#Ambernath Flyover, Thane🚨⚠️
Disturbing Visuals 🚨CCTV 6:42pm
Overspeeding Car, Lost Control…headON with 2 wheelers & toppled…Driver Intoxicated?@DriveSmart_IN @dabir @InfraEye @sss3amitg pic.twitter.com/ROpyxo19FF
— Dave (Road Safety: City & Highways) (@motordave2) November 21, 2025
घटना का सीसीटीवी फुटेज आया सामने
हादसे में ड्राइवर लक्ष्मण शिंदे, नगर परिषद कर्मचारी चंद्रकांत अनारके, तथा स्थानीय युवक सुमित चेलानी और शैलेश जाधव की मौत हो गई. हादसा इतना भयानक था कि मोटरसाइकिल से जा रहे कर्मचारी चंद्रकांत अनारके ब्रिज के बीच जा गिरे और बाद में अस्पताल में उनकी मृत्यु हो गई.
बाल-बाल बचीं किरण चौबे
घटना के बाद लोगों ने कार का कांच तोड़कर किरण चौबे को बाहर निकाला. उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, चौबे ने बताया कि अचानक ड्राइवर की हरकत बंद हो गई और इससे पहले कि वह कुछ समझ पातीं, वाहन तेज रफ्तार से अनियंत्रित हो गया. घायलो के नाम शिवसेना की उम्मीदवार किरण चौबे, अमित चौहान, अभिषेक चौहान है. स्थानीय अंबरनाथ पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.