434
Mobile Display Protection Tips: जब भी हम नया फोन लेते है, तो अपने फोन का खासा ध्यान रखते है, साथ हीं इस बात का भी ध्यान रखते है कि उसे कहां रखना चाहिए और कहां नहीं रखना चाहिए, फिर जैसे-जैसे फोन खराब होता है, वैसे-वैसे हम उसकी केयर करना कम कर देते है, अगर गलती से फोन गिर जाता है, तो सबसे पहला असर पड़ता है उसकी डिस्पले पर. यह हिस्सा सबसे ज्यादा नाजूक होता है. इसलिए इसके डैमेज होने का खतरा भी काफी होता है. ऐसे में आइए जानें कि हम अपने फोन के डिस्पले का ध्यान किस तरह से रख सकते है.
डिस्पले ठीक कराना पड़ता है काफी मंहगा
फोन का डिस्पले उसका सबसे नाजुक हिस्सा होता है और इसके खराब होने का खतरा सबसे ज़्यादा होता है. क्योंकि डिस्प्ले अब बड़े साइज़ में और नई टेक्नोलॉजी के साथ मिलते हैं, इसलिए उन्हें रिपेयर करना काफी महंगा हो सकता है.अगर आपका फ़ोन पुराना है, तो डिस्प्ले रिपेयर करवाने के बजाय नया फ़ोन लेना अक्सर ज़्यादा फ़ायदेमंद होता है. लेकिन अगर आप अपने फोन को ध्यान से रखें तो अब फोन के डिस्पले को बचा सकते है.
इन बातों का रखें ध्यान?
बहुत ज़्यादा प्रेशर- कंपनियां फ़ोन को कितना भी मज़बूत क्यों न कहें, वे फिर भी नाज़ुक होते हैं. इसलिए, उन्हें प्रेशर से बचाना ज़रूरी है. बहुत से लोग अपने फ़ोन को अपनी जींस की पिछली जेब में रखते हैं. इस पोजीशन में बैठने से फ़ोन पर प्रेशर पड़ता है, जिससे डिस्प्ले टूट सकता है. इसी तरह, अपने फ़ोन को बैग या दूसरी ऐसी जगहों पर रखने से बचें जहां प्रेशर पड़ता हो.
प्रोटेक्टिव कवर का इस्तेमाल न करना- बहुत से लोग अपने फ़ोन को बिना कवर के इस्तेमाल करना पसंद करते हैं। उन्हें लगता है कि कवर पहनने से फ़ोन का लुक खराब हो जाता है. यह सच है, लेकिन अपने फ़ोन को बचाने के लिए कवर और स्क्रीन गार्ड का इस्तेमाल करना ज़रूरी है. अगर कवर वाला फ़ोन आपके हाथ से गिर जाए, तो झटका डिस्प्ले तक नहीं पहुंचेगा. इसी तरह, स्क्रीन गार्ड डिस्प्ले को एक्स्ट्रा प्रोटेक्शन देता है.