Live
Search
Home > राज्य > दिल्ली > CAQM ने GRAP में किया बड़ा बदलाव, अब स्टेज-3 में लागू होंगे 4 के सभी कड़े नियम

CAQM ने GRAP में किया बड़ा बदलाव, अब स्टेज-3 में लागू होंगे 4 के सभी कड़े नियम

CAQM New GRAP Rule: दिल्ली और NCR में खराब प्रदूषण के चलते CAQM ने शनिवार को बड़ा कदम उठाय है, तथा Grap 4 के सारे नियम अब स्टेज 3 में डालने का फैसला लिया है.

Written By: shristi S
Last Updated: 2025-11-22 16:20:44

New GRAP rules Delhi NCR: दिल्ली- NCR में इस वक्त प्रदूषण का असर बेहद खराब श्रेणी में है. इस मामले को देखते हुए वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने शनिवार को ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान यानी GRAP में बड़ा बदलाव करते हुए प्रदूषण को नियंत्रण करने के लिए और भी ज्यादा सख्त कदम उठाया है. इसके तहत अब GRAP 4 की जगह केवल 3 स्टेज ही रहेंगे और GRAP 4 के सारे नियम GRAP 3 में लगेंगे. आइए विस्तार से जानें पूरी बात. 

क्यों हुआ बदलाव?

ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP) पूरे NCR के लिए एक इमरजेंसी रिस्पॉन्स सिस्टम है, जो रोज़ाना के एवरेज AQI लेवल और दिल्ली के मौसम के अनुमान पर आधारित है. इसका मकसद यह पक्का करना है कि जब हवा की क्वालिटी खराब हो, तो कई एजेंसियां, डिपार्टमेंट और अधिकारी मिलकर कार्रवाई करें. GRAP को साइंटिफिक स्टडी, एक्सपर्ट सलाह, स्टेकहोल्डर्स के साथ बातचीत और सालों के अनुभव के आधार पर बनाया गया था.

CAQM ने GRAP शेड्यूल में बदलाव किया है. अब पहले की तरह चार स्टेज नहीं होंगे। GRAP में सिर्फ़ तीन स्टेज होंगे: स्टेज 1, स्टेज 2, और स्टेज 3. GRAP के स्टेज 4 को अब प्रोटोकॉल से हटा दिया गया है। इसका मतलब है कि जब GRAP स्टेज 3 लागू होगा, यानी जब AQI 401–450 के बीच होगा, तो GRAP स्टेज 4 के तहत पहले लागू किए गए सभी सख्त उपाय अब स्टेज III के तहत लागू किए जाएंगे.

नए बदलावों के तहत, स्टेज 2 के कई उपायों को अब स्टेज I में लागू किया गया

 1. लोगों को डीज़ल जनरेटर इस्तेमाल करने से रोकने के लिए बिना रुकावट बिजली सप्लाई देना.

 2. जिन इलाकों में ट्रैफिक जाम की दिक्कत होती है, वहां ट्रैफिक मैनेज करने के लिए ज़्यादा स्टाफ़ लगाना.

3. अखबारों, टीवी और रेडियो के ज़रिए पॉल्यूशन अलर्ट जारी करना.

4. पब्लिक ट्रांसपोर्ट बढ़ाना—CNG/इलेक्ट्रिक बसें बढ़ाना, मेट्रो की फ्रीक्वेंसी बढ़ाना, और ऑफ-पीक घंटों में अलग किराया लागू करना.

कुछ उपाय जो पहले स्टेज III में थे, उन्हें अब स्टेज II (‘बहुत खराब’ AQI: 301–400) में ले जाया गया है, जैसे:

स्टेज 3 के बदलाव अब स्टेज 2 में लागू हुए

दिल्ली, गुरुग्राम, फरीदाबाद, गाजियाबाद और गौतम बुद्ध नगर में सरकारी और नगर निगम के ऑफिसों का समय बदलना.

राज्य सरकारें NCR के दूसरे ज़िलों में भी ऐसे ही उपाय लागू कर सकती हैं.

ऑफिस का समय बदला गया

केंद्र सरकार भी अपने ऑफिस का समय बदलने पर विचार कर सकती है. दिल्ली की एयर क्वालिटी ‘बहुत खराब’ लेवल पर बनी हुई है, इसलिए CAQM ने उन उपायों को भी स्टेज III में लागू करने के लिए कहा है जो पहले सिर्फ़ स्टेज IV (‘गंभीर’) में लागू होते थे. इनमें 
दिल्ली सरकार और NCR के राज्यों को यह पक्का करना चाहिए कि सरकारी, नगर निगम और प्राइवेट ऑफिस 50% स्टाफ के साथ चलें और बाकी कर्मचारियों को घर से काम करने की इजाज़त दी जाए. केंद्र सरकार भी अपने कर्मचारियों के लिए ऐसा ही फैसला ले सकती है.

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?