Live
Search
Home > राज्य > दिल्ली > Delh-NCR Weather: दिल्ली-NCR में सर्दी का कहर,शीतलहर का अलर्ट जारी; कोहरा और ठंडी हवाएं मचाएंगी तबाही!

Delh-NCR Weather: दिल्ली-NCR में सर्दी का कहर,शीतलहर का अलर्ट जारी; कोहरा और ठंडी हवाएं मचाएंगी तबाही!

Aaj Ka Mausam: दिल्ली-NCR में नवंबर के अंत तक फिलहाल हल्की धूप और सुबह-शाम की ठंड बरकरार रहेगी. IMBD की रिपोर्ट के मुताबिक, 23 नवंबर को तापमान में थोड़ी गिरावट देखने को मिलेगी. अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में तो भारी-बारिश को शीतलहर का अलर्ट भी जारी कर दिया गया है.

Written By: Preeti Rajput
Last Updated: 2025-11-23 07:07:46

Delhi-NCR Todays Weather: दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR weather) में  फिलहाल तेज ठंड और शीतलहर का कहर जारी रहेगी. दिन के समय  (Todays Weather) हल्की धूप देखने को मिल सकती है. सुबह -शाम की ठंड और कोहरे की मार जारी रहेगी. वहीं दिन में सूरज की गर्मी आपको राहत देने का काम करेगी. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने  पहले ही जानकारी देते हुए बताया था कि इस साल तापमान में भारी गिरावट देखने को मिल सकती है. हालांकि, फिलहाल ठंड उस सीमा तक नहीं पहुंची है. रविवार को IMBD ने अधिकतम तापमान लगभग 26 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 11 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान जताया है. हालांकि, आने वाले दिनों में तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है. 

दिल्ली-NCR में मौसम की स्थिति

  • दिल्ली – 11 (न्यूनतम तापमान ) 25 (अधिकतम तापमान )
  • नोएडा – 11 (न्यूनतम तापमान )25 (अधिकतम तापमान )
  • गाजियाबाद – 11(न्यूनतम तापमान ) 26 (अधिकतम तापमान )
  • गुरुग्राम – 10 (न्यूनतम तापमान ) 24(अधिकतम तापमान )

दिल्ली का तापमान

  • 23 नवंबर: अधिकतम 26, न्यूनतम 10 डिग्री सेल्सियस
  • 24 नवंबर: अधिकतम 25, न्यूनतम 10 डिग्री सेल्सियस
  • 25 नवंबर: अधिकतम 24, न्यूनतम 9 डिग्री सेल्सियस
  • 26 नवंबर: अधिकतम 24, न्यूनतम 9 डिग्री सेल्सियस
  •  27 नवंबर: अधिकतम 24, न्यूनतम 9 डिग्री सेल्सियस

दिल्ली में आज प्रदूषण का स्तर

देश की राजधानी दिल्ली में प्रदुषण का स्तर गंभीर श्रेणी में पहुंच चुका है. लोगों का खुलकर सांस लेने भी मुश्किल हो चुका है. यह हाल तब है जब दिल्ली में GRAP 1, GRAP 2, GRAP 3 और GRAP 4 के सारे नियम लागू हैं. शनिवार को डीजल ऑटो पर भी राजधानी में पाबंदी लगा दी गई है. 23 नवंबर 2025 को दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) औसतन 370 के आसपास  दर्ज किया गया है. यह काफी खराब श्रेणी में आता है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, PM2.5 का स्तर 280 μg/m³ से ऊपर दर्ज किया गया है. इस जहरीली हवा में सांस लेने के मतलब है गंभीर बीमारियों को खुद न्यौता देना. बिना मास्क के घर से बाहर न निकले खासतौर पर बच्चे और बुजुर्ग. प्रदुषण के कारण सांस की बीमारियों, हृदय रोगों और आंखों में जलन का खतरा बढ़ा रहा है. 

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?