Smriti Mandhana Palash Muchhal Wedding : भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार खिलाड़ी स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) जल्द शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं. वह बॉलीवुड संगीतकार-फिल्म निर्माता पलाश मुच्छल (Palash Muchhal) संग सात फेरे लेने वाली हैं. कपल की शादी की रस्में 21 नवंबर से शुरू हो गई थीं. अब बस सांगली में 23 नवंबर यानी आज दोनों एक-दूसरे के होने जा रहे हैं. सोशल मीडिया पर हर कोई कपल को बधाई दे रहा है. शादी में शामिल होने के लिए वर्ल्ड चैंपियन टीम के सभी खिलाड़ी भी सांगली पहुंच चुके हैं. मेडिकल हब के नाम से मशहूर सांगली इन दिनों स्मृति मंधाना की शादी को लेकर चर्चाओं में है. क्रिकेट टीम के साथ-साथ बॉलीवुड सेलेब्स भी शादी में धमाल मचाने वाले हैं. एक बार फिर से क्रिकेट और मनोरंजन जगत का शानदार मिलन देखने को मिलने वाला है.
सांगली पहुंचेंगे सेलेब्स
सांगली मुंबई से करीब 400 किलोमीटर दूर है. यहां आने के लिए पहले सेलेब्स को कोल्हापुर एयरपोर्ट आना पड़ेगा.इसके बाद वह 50 किलोमीटर का सफर तय कर अपनी कार से सांगली पहुंचेंगे. मुंबई से कई सेलेब्स शादी में शामिल होने के लिए सांगली पहुंच सकते हैं. सांगली में करीब 8 लाख आबादी रहती है.
क्रिकेटर्स को मिला न्योता
वर्ल्ड चैंपियन भारतीय महिला टीम स्मृति मंधाना की शादी के सबसे खास मेहमान हैं. सांगली में स्मृति और पलाश की शादी के लिए सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, और वीवीएस लक्ष्मण को भी न्यौता भेजा गया है. इस लिस्ट में कई बड़े क्रिकेट स्टार के नाम भी शामिल हैं. देखना दिलचस्प होगा कि शादी में कौन मेहमान बनकर सांगली पहुंचता है.
Friends and family gather to celebrate Smriti Mandhana’s mehendi ceremony! ❤️#CricketTwitter pic.twitter.com/nEGkBJKecX
— Female Cricket (@imfemalecricket) November 22, 2025
किन नेताओं को मिला न्यौता?
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री अजित पवार को भी शादी का न्यौता भेजा गया है. दोनों हेलीपैड के जरिए सांगली पहुंच सकते हैं.
बॉलीवुड के कौन होगा शादी में शामिल?
पलाश मुच्छल बॉलीवुड के संगीतकार और एक्टर भी रहे हैं. पलाश के तमाम दोस्त शादी में शिरकत कर सकते हैं. माना जा रहा है कि बॉलीवुड के मशहूर सिंगर को आना पक्का है. कपल ने उन्हें भी अपनी शादी का न्यौता भेजा है.
मीडिया से दूर हो रही शादी
स्मृति का परिवार इसे मीडिया से दूर प्राइवेट शादी के तौर पर मना रहा है. फिर भी इस शादी में करीब 200 से अधिक खास मेहमान शामिल होने वाले हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शादी दोपहर के समय होने वाली है. पलाश मुच्छल ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए कहा,”शादी दोपहर में होने वाली है. हमने शादी में ज्यादा लोगों को नहीं बुलाया है. सिर्फ अपने करीबी लोगों को बुलाया गया है. मेरी तरफ से 70 ओर स्मृति के तरफ से भी 70 मेहमानों को न्यौता भेजा गया है. एक छोटी से शादी का आयोजन किया गया है. कोई रिसेप्शन नहीं होने वाला है.”