कौन है Gitikka Ganju Dhar? जो रणवीर सिंह के साथ ‘धुरंधर’ में मचाएंगी बवाल, इस दिन रिलीज हो रही फिल्म
Dhurandhar: आदित्य धर की फिल्म ‘धुरंधर‘ को रिलीज होने में अब कुछ ही दिन बाकी हैं. इस फिल्म में रणवीर सिंह मुख्य किरदार में नजर आने वाले हैं. यह फिल्म 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है.
कौन है Gitikka Ganju Dhar?
बॉलीवुड की जानी-मानी अदाकारा गीतिका गंजू धर जल्द आदित्य धर द्वारा निर्देशित फिल्म 'धुरंधर' में अपना कमाल दिखाने के लिए तैयार हैं. वह अपनी एक्टिंग और खूबसूरत अदाओं से हर किसी का दिल जीत लेती हैं.
फिल्म को लेकर क्या बोलीं गीतिका
फिल्म धुरंधर के बारे में बात करते हुए गीतिका ने कहा कि "धुरंधर बिलकुल वैसी ही है, यह एक बेहतरीन फिल्म बनने के लिए तैयार! भारत में, इस शैली को शायद पहले कभी इतनी सटीकता, प्रामाणिकता और शान के साथ सिनेमाघरों में प्रस्तुत नहीं किया होगा. मुझे इस फिल्म का हिस्सा बनकर खुशी हो रही है."
"मुझे गर्व है" - गीतिका
उन्होंने आगे कहा कि "निर्देशक और निर्माता आदित्य धर और लोकेश धर ने जो काम किया है, उसके रिजल्ट पर मुझे गर्व है. 'द गिरगिट', एक मास्टर कलाकार, रणवीर को एक्शन में देखना एक खुशी की बात थी!!"
गीतिका ने की आदित्य धर की तारीफ
गीतिका ने कहा, "हर कुछ वर्षों में एक ऐसी फिल्म आती है जो कहानी कहने के तरीके को बदल देती है. 'धुरंधर' ऐसी ही एक फीचर फिल्म है. एक तेज और स्पष्ट निर्देशक के रूप में आदित्य धर ने इस फिल्म को साहसिक और प्रामाणिक रूप से प्रस्तुत करने का अपना प्रयास किया है."
गीतिका ने धुरंधर को बताया शानदार
उन्होंने आगे कहा, "अब इस विषय पर कहानियों को उतनी ही प्रामाणिकता के साथ बताया जाना चाहिए, जितनी रिसर्च पर आधारित तैयारी धुरंधर में की गई है. राकेश बेदी सर, रणवीर और सारा अर्जुन के साथ काम करना बेहद शानदार रहा है."
किस दिन रिलीज होगी फिल्म?
'धुरंधर' की बात करें तो रणवीर सिंह, सारा अर्जुन, अर्जुन रामपाल, आर.माधवन, संजय दत्त और अक्षय खन्ना अभिनीत यह फिल्म 5 दिसंबर, 2025 को रिलीज होने वाली है.
किन फिल्मों में काम कर चुकी हैं गीतिका?
पिछले कुछ वर्षों में, गीतिका ने आमिर खान प्रोडक्शंस की 'लाल सिंह चड्ढा' (2022) और 'म्यूजिक मेरी जान' (2016) जैसी फिल्मों पर काम किया है.
बेहद कमाल की एक्ट्रेस हैं गीतिका?
हाल ही में, एक्ट्रेस ने सोनीलिव पर 'तनाव सीजन 2' और 'आर्या सीजन 2' जैसे ओटीटी हिट में अपने प्रदर्शन से दर्शकों को खूब पसंद आया था.