206
Dhule Temple Theft Case: महाराष्ट्र (Maharashtra) के धुले शहर (Dhule City) में एक बड़ी वारदात सामने आई, जिसे पुलिस ने कुछ ही घंटों में सुलझा लिया. दरअसल शहर के प्राचीन पंचमुखी हनुमान मंदिर (Prachin Panchmukhi Hanuman Temple) में कुछ चोरों ने मंदिर से चोरी की. जब पुलिस को इस बात की खबर मिली तो उन्होंने भी बिना देरी किए चोरों को दबोच लिया. अब आइए विस्तार से जानें पूरी खबर क्या है.
क्या है पूरा मामला?
जानकारी के मुताबिक, धुले शहर के प्राचीन पंचमुखी हनुमान मंदिर, जो एक पूजा स्थल है, वहां चोरों ने मंदिर के दान पेटी, पंचमुखी हनुमान मूर्ति पर लगा चांदी का मुकुट और चांदी के दूसरे गहने चोरी कीए . चौंकने वाली बात तो यह थी कि चोरों ने चोरी करने के लिए साड़ी दस्ताने और मोजे पहने ताकि उनकी पहचान न हो सके. लेकिन उनकी यह वारदात CCTV फुटेज में कैद हो गई.
कैसें आए चोर पुलिस के हत्थे?
बता दें कि, घटना के बाद पुलिस ने CCTV फुटेज को ध्यान से देखा और चोरों को ट्रैक करके उन्हें गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की. पुलिस ने पिघली हुई हालत में 1.5 kg चांदी की सिल्ली, मंदिर में दान पेटी और दूसरा कीमती सामान भी जब्त किया है. इस मामले में पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है और पुलिस आगे की जांच कर रही है.